राजस्थान सरकार की एकल/द्वि पुत्री योजना 2020 | Single Daughter/ Two Daughter Yojana | अंतिम दिनांक 14 जून 2021

राजस्थान सरकार की एकल/द्वि पुत्री योजना 2020 | Single Daughter/ Two Daughter Yojana | अंतिम दिनांक 14 जून 2021

Single Daughter Two Daughter Yojana | Hindi Guidance Blog
Source : rbse website
Hindi Guidance Blog : आप सब को जानकर बहुत खुशी होगी कि राजस्थान सरकार ने जिनकी एक या दो ही पुत्रियां (Single Daughter/Two Daughter Yojana 2020) हैं और उन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में राजस्थान सरकार द्वारा जारी कटऑफ के समकक्ष या अधिक अंक प्राप्त किए हैं ऐसी पुत्रियों को पुरस्कृत करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिन की अंतिम दिनांक 14 जून 2021 है। 

इस एकल/द्वि पुत्री योजना 2020 | Single Daughter/ Two Daughter Yojana योजना हेतु नियमित एवं स्वयंपाठी दोनो ही कैटेगरी की छात्राएं आवेदन कर सकती है।


इसमें माध्यमिक स्तर, उच्च माध्यमिक स्तर एवं उसमें भी राज्य स्तर एवं जिला स्तर हेतु अलग-अलग पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। 

Single Daughter Two Daughter Yojana | Hindi Guidance Blog
Source : rbse website

संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों का विवरण

  1. मूल आवेदन पत्र
  2. 50/-  के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर नोटरी द्वारा सत्यापित माता-पिता का संतान संबंधी शपथ पत्र।
  3. संस्था प्रधान का अनुशंसा पत्र/ स्वयंपाठी छात्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंसा पत्र
  4. परिवार राशन कार्ड की छाया प्रति राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित
  5. बैंक पासबुक अथवा कैंसिल चेक की छायाप्रति जिसमें बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड साफ व स्पष्ट हो
  6. आधार कार्ड या पहचान पत्र की छाया प्रति 
  7. आवेदन पत्र के साथ बोर्ड परीक्षा की अंक तालिका की छाया प्रति

महत्वपूर्ण लिंक्स :
  • अधिक जानकारी के लिए विभाग की ओफिसियल वैबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करे |
  • एकल/द्वि पुत्री योजना 2020 Single Daughter / Two Daughter Yojana के आवेदन फोर्म के लिए यहा क्लिक करे |
  • ओफिसियल वैबसाइट का नोटिफिकेसन पढ़ने के बाद ही आवेदन करे | नोटिफिकेसन के लिए यहा क्लिक करे |

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें