India Post GDS Recruitment 2021: सिर्फ 10वीं पास के लिए भारतीय डाक (Indian Post) में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के चयन होगा, जल्द ही आवेदन करें
सिर्फ 10 वीं पास के लिए भारतीय डाक (Indian Post) में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के चयन होगा, जल्द ही आवेदन करें
post office bhartee 2021, india post gds recruitment 2021, indian post office vacancy 2021, indian postal circle, post office 2021, post office update, post office news 2021,
India Post GDS Recruitment 2021: अगर आप भारतीय डाक (India Post) में नौकरी करने का सोच रहे अभ्यर्थियो के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. इसके लिए India Post ने महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल (Maharashtra Postal Circle) के लिए ग्रामीण डाक सेवकों के पदों (India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमे इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे India Post की ओफिसियल वैबसाइट www.appost.in पर जाकर फोर्म अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2021 रखी गई है |
India Post GDS Recruitment 2021 की भर्ती मे औरंगाबाद, बीड, भुसावल, धुले, जलगाँव, नांदेड़, उस्मानाबाद, फ़रभनी, RMS L DN BHUSAWAL, कोल्हापुर, रत्नागिरी, RMS BM DN MIRAJ, सांगली, सिंधुदुर्ग, मुंबई ईस्ट, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई साउथ, अकोला, अमरावती, बुलदाना, चंद्रपुर, नागपुर सिटी, नागपुर टॉफसिल, वर्धा, यवतमाल, मालेगांव, नाशिक, नवी मुंबई, पालघर, रायगढ़, ठाणे, अहमदनगर, पंढरपुर, पुणे सिटी वेस्ट, पुणे सिटी ईस्ट, पुणे मोफुसिल, सतारा, श्रीरामपुर और सोलापुर और गोवा में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक Dav Sevak के लिए कुल 2428 रिक्तियां उपलब्ध हैं |
भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p7/Registration_A.aspx पर क्लिक करके भी इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. ओर इसके साथ ही इस लिंक https://appost.in/gdsonline/Home.aspx के जरिए ओफिसियल नोटिफिकेशन (India Post GDS Recruitment 2021) भी देख सकते हैं |
Short Details -
Department - Post Office
Post Circle - महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल (Maharashtra Postal Circle) के लिए
Post - ग्रामीण डाक सेवक (India Post GDS Recruitment 2021)
Total Post - 2428 Posts
Form Start - 24.04.2021
Last Date - 27.05.2021
आवेदन करने से पहले ओफिसियल नोटिफ़िकेशन को जरूर पढे |
Thanky for information
जवाब देंहटाएं