समझिए Active Income और Passive Income आसान शब्दों में।
सक्रिय कमाई और असक्रिय कमाई
यह जाहिर सी बात है कि पैसा कमाने का जुनून हर इंसान में होता है। लेकिन यह जुनून किसी में कम तो किसी में ज्यादा होता है । जिनमें पैसे कमाने का जुनून ज्यादा होता है, वह हमेशा पैसे कमाने के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। अब वह चाहे किसी भी तरीके से अपनी कमाई करते होगे, वो इन दोनों जरियो मे से एक होगी | जिसे सक्रिय कमाई (Active Income) व असक्रिय कमाई (Passive Income) कहते हैं। मतलब या तो वो इंसान Active तरीके से Income कर रहा होगा या फिर वो Passive तरीके से Income कर रहा होगा |
क्या होते हैं यह दोनों? और इनमें कौन सा तरीका सबसे अच्छा है? इसको हम आसान शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे।
इन दोनों तरीकों को समझने से पहले हम आपके सामने एक छोटी सी कहानी पेश करते हैं, जिससे आप को Active Income और Passive Income समझने में आसानी होगी।
एक गांव में पानी की बड़ी समस्या होती है। क्योंकि वहां जो नदी बहती है, वह गांव से काफी दूर होती है। उसी गांव में दो व्यक्ति रहते हैं, एक का नाम रमेश और दूसरे का सुरेश होता है। रमेश रोज सुबह उस नदी से पानी अपनी बाल्टी को भरकर गांव में लेकर आता है। गांव वाले उसे पैसे देते हैं और उससे पानी खरीदते हैं। जबकि दूसरी और सुरेश थोड़े लंबे समय की मेहनत करके गांव और नदी के बीच में एक पाइप लाइन जोड़ देता है और अपने घर के बाहर एक नलका लगा देता है, जिससे लोग आते हैं पानी भरते हैं फिर सुरेश को पैसे दे जाते हैं।
Active Income सक्रिय कमाई - हमने ऊपर जो कहानी आपको बताई है उसमें रमेश जो कमाई कर रहा है वह इसी श्रेणी (Category) में आती है।यानी जब तक रमेश Active सक्रिय रहेगा, मतलब वह नदी से पानी लाकर के लोगों तक पहुंचाता रहेगा तब तक उसकी कमाई होती रहेगी, लेकिन कभी मान लो अगर वह बीमार हो जाए या कोई दूसरी वजह से नदी से पानी नहीं ला पाता है, तो उसकी कमाई रुक जाएगी। इस केटेगेरी में जो कोई भी, चाहे वह वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, साधारण जॉब करने वाले या कोई भी दुकानदार है, यह सब के सब जब तक Active रहेंगे, तब तक इनकी कमाई होती रहेगी।
Passive Income असक्रिय कमाई - ऊपर जो कहानी बताई उसके अनुसार सुरेश की जो कमाई हो रही है वह इसी श्रेणी (Category) में आती है। उसने कुछ समय के लिए मेहनत करी, अब वह Active नहीं भी है, तो भी उसकी कमाई हो रही है। बल्कि चाहे तो अपने काम को आगे बढ़ा कर के आस-पास के गांव में भी पाइप लाइन बिछाकर वहां पर भी नल लगा कर अपनी कमाई को और भी बढ़ा सकता है।
Passive Income के बारे मे मशहूर इन्वेस्टर वारेन बफेट ने कहा था कि -
"अगर आपको कोई ऐसा रास्ता नहीं मिल रहा है जिसमें आप सोते वक्त भी कमाते रहो, तब तो आपको मरते दम तक काम ही करना पड़ेगा"
वारेन बफेट कि इस बात से साफ जाहिर होता है कि Passive Income ही कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका है।
Passive income के भी काफी सारे जरिए होते हैं जिनमें से कुछ निम्न भी है -
- Digital Products ( e-Book, e-Courses, Software etc.)
- Affiliate Marketing
- Stock Market etc.
और इसके अलावा भी और भी बहुत से तरीके है, जिनकी मदद से आप Passive Income बना सकते है |
इन पैसे कमाने के जरिए को समझने के बाद हम मशहूर लेखक जॉनेथन स्विफ्ट की बात को भी बता देते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि -
"एक बुद्धिमान व्यक्ति के दिमाग में पैसा जरूर होना चाहिए मगर उसके दिल में नहीं"
तो दोस्तों हमें साथ में यह बात भी समझ लेनी चाहिए कि जीवन में पैसा ही सब कुछ नहीं होता है, बल्कि इसके साथ हमारे चरित्र में लोगों के प्रति प्यार, सद्भावना, व सहानुभूति भी होना जरूरी है।जिससे समाज में आपकी एक अच्छी छवि बन सकती है।
निष्कर्ष Conclusion :
तो इस आर्टिकल में हमने जाना की Active Income और Passive Income क्या होती है ? अगर आपको ये बाते जरा सी भी काम की लगी | तो जरूर शेयर करे इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स और फेमिली के साथ, ताकि उनको भी ये काम की बाते आपकी वजह से सिखने को मिले |
निचे दिए हुए Bell Icon को प्रेस करके इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे
और हमेशा इस Hindi Guidance Blog को विजिट करते रहे ताकि आप और आने वाली काम की बातो को बिलकुल मिस ना कर सके |
और आखिर में
ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद |
Nice
जवाब देंहटाएंएक्टिव और पैसिव इनकम पर आप का लेखन प्रभावशाली है. मुझे यह जानना है की stock market से होनेवाली कमी एक्टिव इनकम या पैसिव इनकम के रूप में हम देख सकते है
जवाब देंहटाएंnice one
जवाब देंहटाएंThanks for sharing such an insightful post! I really enjoyed reading it. Also, thanks for the recommendation to visit UnlockCoding – it looks like a great resource for bloggers!
जवाब देंहटाएं