6 इत्तेफाक | Top 6 Coincidence in Hindi
हम सभी की जिंदगी में कभी ना कभी किसी तरह का इत्तेफाक यानी संयोग तो होता ही है लेकिन क्या आप जानते हैं | दुनिया के इतिहास में कुछ ऐसे इत्तेफाक भी हुए हैं, जिन पर यकीन करना भी मुश्किल होता है।
हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही इत्तेफाको के बारे में बताएंगे जिन्हें पढ़कर आपको विश्वास नहीं हो पाएगा |
उस जहाज का नाम टाइटन होता है, जो तकनीकी विशेषताएं टाइटैनिक जहाज की थी वही विशेषताएं इस किताब में टाइटन जहाज की बताई गई थी और सबसे बड़ा इत्तेफाक तो यह था कि दोनों ही जहाज उत्तर अंटार्कटिक में बर्फ से टकराकर डूब जाते हैं।
टाइटेनिक जहाज के डूबने के बाद उस किताब को दोबारा पब्लिश किया फिर उस किताब का नाम "THE WRECK OF THE TITAN" रखा गया था |
फेरारी कार के मालिक एंजो फेरारी की मृत्यु 1988 में हुई थी और इसी साल उनकी मृत्यु के कुछ महीने के बाद में फुटबॉलर मेसट ऑजिल का जन्म हुआ था | इत्तेफाक से दोनों की सक्ले एक- दूसरे से मिलती-जुलती थी।
Newsweek के अनुसार चाइना के जिगांशु प्रांत मे 5 अक्टूबर 2018 को एक 80 साल के बुजुर्ग ने एक 8 साल के बच्चे को अपनी जान पर खेलकर पानी में डूबने से बचाया था। चौंकाने वाली बात तो तब सामने आई जब उस बुजुर्ग को पता चला कि 30 साल पहले उसने उस बच्चे के पिता को भी डूबने से बचाया था।
CGTN/Youtube Screenshot |
सन 2001 में इंग्लैंड की एक 10 साल की लड़की जिसका नाम लौरा बक्सटन था, उसने एक गुब्बारे पर यह लिखा कि " कृपया लौरा बक्सटन के पास वापस लौटा दे" और अपना पता लिखकर उस गुब्बारेे को हवा में छोड़ दिया था।
गुब्बारा 225 किलोमीटर दूर एक लड़की के हाथ लगा | उसकी उम्र 10 साल और उसका नाम भी लौरा बक्सटन था। यहां तक कि जब वे दोनों एक दूसरे से मिले थे तो दोनों ने एक समान कपड़े पहने हुए थे और उन दोनों के पालतू जानवर खरगोश और गिनी पिग (एक तरह का चुहा) था।
Screenshot Via Youtube |
वह यह फोटो इसलिए अखबार में देना चाहता था ताकि लिसा इसे देखकर उसको पहचान ले जब लिसा ने अखबार में छपे इस फोटो को गौर से देखा तो वह हैरान रह जाती है, उसने देखा कि वह और उसकी मां उन तीनों से थोड़ी दूरी पर ही सड़क से गुजर रहे थे और इसी बीच फोटोग्राफर ने उनका फोटो खींच लिया था। लिसा के पिता को इस बात का बिल्कुल नहीं पता था कि वह उससे थोड़ी दूरी पर ही है।
अमेरिका के लेखक ऐडगर ऐलन ने 1838 में एक किताब लिखी थी जिसका नाम "The Narrative of Arthur Gordon Pym of Nantucket"था। इस किताब में बताया था कि चार दोस्त एक जहाज में सफर करते हैं उनकी जहाज कहीं दूर समुंदर में खराब हो जाती है और वे लोग बगैर खाने-पीने के समुंदर में गुम हो जाते हैं।
Image via Wikimedia Commons |
सन 1884 में सच में ऐसी ही घटना हुई थी | जिसमें 4 व्यक्ति जहाज में सफर करते हैं और उनके साथ भी ऐसी ही परिस्थिति हो जाती है। उन चार में से एक व्यक्ति होता है जो कि समुंदर का पानी पीने से बीमार हो जाता है और उसका नाम भी रिचर्ड पार्कर होता है।
वह गंभीर रूप से अध-मरी हालत में हो जाता है इससे पहले कि वह मर जाए वह तीनों लोग उसको मार कर उसका मांस खा लेते हैं। फिर कुछ समय बाद एक रेस्क्यू टीम बाकी तीनों लोगों को बचा लेती है और उन पर हत्या करने का केस दर्ज होता है।
ये भी पढ़े -
ये भी पढ़े -
Appreciate your article.
जवाब देंहटाएंContact now to get FREE demo!
Mob:8287843720
Social Media Marketing in Unnao