IDBI Bank Junior Assistant Manager भर्ती करे आवेदन

 

idbi bank junior assistant manager

IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy 2023: दोस्तो आप अगर IDBI बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए एक बहुत ही बड़ी खबर आ चुकी है और अब आप इस अवसर का लाभ उठाकर IDBI Bank में बेहतरीन नोकरी  प्राप्त कर सकते हैं| IDBI Bank ने सभी अभ्यर्थियों के लिए IDBI Bank Junior Assistant Manager और  Executive Sales and Operation ESO Vacancy 2023 के नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है| IDBI Bank Junior Assistant Manager or Executive Sales and Operation (ESO) Vacancy नोटिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी बताई गई है| IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy भर्ती के फॉर्म कब से कब तक लिए जाएंगे और इसके अलावा इसमें उम्र सीमा व शैक्षणिक योग्यता क्या रहेगी, ये सभी जानकारियां नीचे बताई जा रही है |

IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy 2023 Latest News

IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy भर्ती के बारे में बात करे  तो भर्ती का नाम IDBI Bank Junior Assistant Manager JAM और Executive Sales and Operation ESO Vacancy 2023 है जिसमे कुल पदों की संख्या 2100 है | IDBI Bank की तरफ से यह भर्तियो का Notification घोषित कर दिया है| इसके आवेदन की व अंतिम तिथिया क्या होने वाली है यह आगे बताया जा रहा है|

IDBI Bank Junior Assistant Manager भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां ( IDBI Bank Junior Assistant Manager BHARTI IMPORTANT DATE )

IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में बात करे तो इस भर्ती के आवेदन 22 नवंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं और 16 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे | आप समस्त इच्छुक अभ्यर्थी IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy की भर्तियों के फॉर्म को idbibank.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 दिसंबर 2023 के पहले आवेदन कर सकते है | IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy भर्ती  हेतु अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार था वो इंतजार अब ख़त्म हो चुका है | सामान्य वर्ग / OBC / EWS के अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क  ₹1000 होगा तथा  इसके अलावा SC / ST कटेगरी के अभ्यर्थियों की 200/- Rs. फीस  रहेगी |

IDBI Bank Junior Assistant Manager भर्ती के लिए उम्र सीमा व शैक्षणिक योग्यता ( IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy BHARTI AGE LIMIT AND EDUCATION QUALIFICATION )

IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy भर्ती के बारे में बात करे तो अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए| अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए | इसमें शैक्षणिक योग्यता Junior Assistant Manager के लिए -

  • Bachelor Degree in Any Stream with 60% in Any Recognized University in India.
  • For SC / ST / PH : 55% Marks

 Executive Sales and Operation ESO के लिए -

  • Bachelor Degree in Any Stream

सभी अभ्यर्थी आसानी से IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy भर्ती के फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं | idbibank.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं|

FAQ

प्रश्न- IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy भर्ती का क्या नोटिफिकेशन जारी हो चुका है?

उत्तर- IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy  भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है|

प्रश्न- IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy भर्ती के लिए आवेदन की क्या तिथियां है ?

उत्तर- IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy भर्ती के लिए अभ्यर्थी 22 नवम्बर 2023 से शुरू है और 16 दिसंबर 2023 तक फॉर्म को भर सकेंगे|

टिप्पणियाँ