https://ift.tt/Ax6ScJs <p style="text-align: justify;"><strong>Richest Man Of World:</strong> दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) कुछ घंटों के लिए फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) में दूसरे नंबर पर चले गए थे. हालांकि, फिर से वह पहले स्थान पर आ गए हैं, लेकिन इससे यह तो साफ हो गया है कि उन्हें टक्कर देने के लिए अब एक और अरबपति तैयार है. मस्क को फ्रांस के 73 वर्षीय अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने कुछ समय के लिए दूसरे स्थान पर कर दिया था. </p> <p style="text-align: justify;">फोर्ब्स की इस लिस्ट में कुछ क्षण के लिए बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 184.7 बिलियन डॉलर और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ 184.6 बिलियन डॉलर पर आ गई थी. हालांकि, थोड़ी ही देर में वह फिर से आगे निकल गए थे. वहीं, रैंकिंग में तीसरे स्थान पर भारत के गौतम अडानी हैं. उनकी कुल दौलत 134.8 बिलियन डॉलर है. वहीं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस चौथे नंबर पर हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या ट्विटर डील एलन मस्क को पड़ेगी भारी</strong><br /> <br />फोर्ब्स की इस लिस्ट में दूसरी स्थान पर आने के बाद अब कई सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, एलन मस्क पहले से ही ट्विटर को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसे में उनका थोड़ी देर के लिए भी दूसरी स्थान पर खिसकना एक बड़ी बात है. हालांकि, इस गिरावट का कारण इलेक्ट्रिक-कार कंपनी टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के मूल्य में भारी गिरावट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने को बताया जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट? </strong></p> <p style="text-align: justify;">बर्नार्ड अरनॉल्ट फ्रांस के बिजनेसमैन हैं. लग्जरी ब्रांड लुइस वुइटन की मूल कंपनी एलवीएमएच (LVMH) के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट अरबपति बनने की कगार पर पहुंच गए हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट साल 2019 में 100 अरब डॉलर नेटवर्थ क्लब में शामिल हुए थे। उस वक्त वह इस क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के तीसरे रईस थे. अरनॉल्ट और उनके परिवार की LVMH में 47.5 फीसदी हिस्सेदारी है. इस लग्जरी हाउस के पास 70 से ज्यादा लग्जरी ब्रांड हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong><strong><a title="कनाडाई मूल की गर्भवती महिला से भारतीय ससुराल वालों ने मांगा iPhone, रेडिट पर सुनाई आपबीती" href="https://ift.tt/t9aUMiD" target="_self">कनाडाई मूल की गर्भवती महिला से भारतीय ससुराल वालों ने मांगा iPhone, रेडिट पर सुनाई आपबीती</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें