विदेश मंत्री जयशंकर आज दुबई में करेंगे 'इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई 2022' का उद्घाटन, जानें क्यों अहम है ये कार्यक्रम

https://ift.tt/HaC9Ltn <p style="text-align: justify;"><strong>India Global Forum UAE 2022:</strong> विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार (12 दिसंबर) को दुबई में 'इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई 2022' का उद्घाटन करेंगे. यह पांच दिवसीय कार्यक्रम है, जो भारत, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और दुनियाभर से प्रमुख राजनीतिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक हस्तियों को एक साथ लाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम का आयोजन 12 से 16 दिसंबर तक दुबई और अबू धाबी में किया जाएगा. भारत ने एक दिसंबर को औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में भारत की वैश्विक आकांक्षाओं और चुनौतीपूर्ण भू-राजनीतिक परिदृश्यों के बीच जी-20 की अध्यक्षता पर चर्चा होगी. इस कार्यक्रम से भारत और यूएई के संबंध मजबूत होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंडिया ग्लोबल फोरम के संस्थापक ने यह कहा</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंडिया ग्लोबल फोरम वैश्विक प्रभाव के लिए दोनों देशों के व्यवसायों और उद्यमियों को एक साथ काम करने का अवसर भी प्रदान करेगा.&nbsp;इंडिया ग्लोबल फोरम के संस्थापक और अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज लाडवा ने कहा कि भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंधों, जलवायु, प्रौद्योगिकी, वित्त और निवेश के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने का अवसर भी होगा.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a title="Trending Plogging: भारतीय छात्र विवेक गुरव का सफाई अभियान, बन गया ब्रिटेन की शान, चल पड़ा &lsquo;प्लॉगिंग&rsquo; ट्रेंड" href="https://ift.tt/58E42rl" target="_self">Trending Plogging: भारतीय छात्र विवेक गुरव का सफाई अभियान, बन गया ब्रिटेन की शान, चल पड़ा &lsquo;प्लॉगिंग&rsquo; ट्रेंड</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ