Twitter पर हेट स्पीट की संख्या में गिरावट, एलन मस्क के आते ही 75 फीसदी घट गई संख्या

https://ift.tt/gC8bHt7 <p style="text-align: justify;"><strong>Twitter Hate Speech:</strong> ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने लोगों का विश्वास वापस हासिल करने की कसम खाने के कुछ दिनों बाद दावा किया कि सोशल मीडिया साइट पर नफरत फैलाने वाले ट्वीट्स में काफी कमी आई है. मस्क ने ट्विटर टीम को बधाई देते हुए एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें प्लेटफॉर्म पर हेट स्पीच (Hate Speech) में गिरावट दिखाई दे रही है. मस्क ने ट्वीट कर लिखा, "हेट स्पीच इंप्रेशन प्री-स्पाइक लेवल से एक तिहाई कम हो गए. ट्विटर टीम को बधाई!"&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एलन मस्क ने इस महीने घोषणा की थी कि ट्विटर की नई नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. मस्क ने यह कहते हुए ट्विटर यूजर्स से वादा किया कि ट्विटर अभद्र भाषा या अन्यथा नकारात्मक सामग्री वाले ट्वीट को बढ़ावा नहीं देगा और न ही प्रचार करेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने माइक्र ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर अभद्र भाषा पोस्ट करने के लिए 1500 अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हेट स्पीच पोस्ट में गिरावट</strong></p> <p style="text-align: justify;">एलन मस्&zwj;क की ओर से पोस्&zwj;ट किए गए ग्राफ में साफ दिख रहा है कि उनके टि्वटर की कमान संभालने के बाद से ही हेट स्पीच के मामलों में काफी गिरावट आई है. मस्क की ओर से पोस्ट किए गए ग्राफ में साफ देखा जा सकता है कि ट्विटर पर हेट स्पीच से जुड़ी पोस्ट की संख्या 20 अक्टूबर 2022 तक 1 करोड़ के पार पहुंच गई थी. ट्विटर की कमान मस्क के हाथ में आने के बाद इसमें भारी गिरावट आई है. पोस्ट में देखा जा सकता है कि ह 22 नवंबर 2022 तक हेट स्पीच से जुड़े पोस्ट की संख्या गिरकर 25 लाख के आसपास पहुंच गई है. मस्&zwj;क ने इस कामयाबी के लिए टि्वटर टीम को बधाई भी दी है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Hate speech impressions down by 1/3 from pre-spike levels. Congrats to Twitter team! <a href="https://t.co/5BWaQoIlip">pic.twitter.com/5BWaQoIlip</a></p> &mdash; Elon Musk (@elonmusk) <a href="https://twitter.com/elonmusk/status/1595630109116989440?ref_src=twsrc%5Etfw">November 24, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मस्क ने किए कई बदलाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के साथ ही कई तकनीकी बदलाव करने शुरू कर दिए थे. मस्क ने इसके लिए स्पैम और बोट अकाउंट पर लगाम लगाने के लिए कई तकनीकी और जरूरी कदम उठाए, जिसके चलते हेट स्पीच वाले अकाउंट पर लगाम लगाने में मदद मिली. इससे पहले मस्क ने ट्विटर पर एक पोल भी कराया था, जिसमें उन्होंने सस्पेंड किए गए सभी ट्विटर अकाउंट के लिए एक समान नियम लागू करने की बात कही थी. मस्क की ओर से उठाए गए इन सब कदमों की वजह से दुनिका की सबसे बड़ी माइक्रो ब्लॉगिंग &nbsp;साइट पर हेट स्पीच से जुड़े अकाउंट की संख्या में इतनी गिरावट आई है.&nbsp;</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में फिर कलह, अशोक गहलोत ने बोला 'गद्दार' तो सचिन पायलट ने दी नसीहत | 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/LazDgpE" target="_self">Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में फिर कलह, अशोक गहलोत ने बोला 'गद्दार' तो सचिन पायलट ने दी नसीहत | 10 बड़ी बातें</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ