Pakistan: इमरान खान बोले- मेरी पार्टी को सत्ता में वापसी के लिए प्रचार करने की जरूरत नहीं

https://ift.tt/PYrzVIN <p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan Ex PM Imran Khan Statement:</strong> पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख <a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/sRcWedA" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> ने मंगलवार को दोहराया कि उनकी पार्टी को सत्ता में लौटने के लिए प्रचार अभियान की जरूरत नहीं है. खान ने लाहौर में अपने आवास से एक सेमिनार को संबोधित करते हुए यह दावा किया.</p> <p style="text-align: justify;">&lsquo;एक्सप्रेस ट्रिब्यून&rsquo; अखबार की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को मौजूदा आर्थिक संकट से उबारने, जनता के बीच स्थिरता और विश्वास पैदा करने के लिए फिलहाल निष्पक्ष चुनाव समय की मांग है. सरकार चुनावों में जितनी देरी करेगी, वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के लिए उतना ही फायदेमंद होगा और हमें देश के मौजूदा हालात में प्रचार करने की भी जरूरत नहीं होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'निवेशकों को लाभ दिया जाना चाहिए'</strong></p> <p style="text-align: justify;">खान ने कहा कि स्पष्ट बहुमत वाली सरकार की जरूरत है ताकि वह ठोस व कड़े फैसले ले सके. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नीत संघ सरकार की आलोचना करते हुए खान ने कहा कि नई सरकार को &lsquo;&lsquo;देश का रास्ता सुधारने&rsquo;&rsquo; के लिए कड़े फैसले लेने होंगे. देश को निवेश आकर्षित करने की जरूरत है और निवेशकों को लाभ दिया जाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अविश्वास प्रस्ताव पारित से हटे थे खान</strong></p> <p style="text-align: justify;">क्रिकेटर से राजनेता बने 70 वर्षीय क्रिकेटर इन दिनों उपहार खरीदने के लिए निशाने पर हैं, जिसमें एक महंगी ग्रेफ कलाई घड़ी भी शामिल है, जो उन्हें तोशखाना नामक राज्य डिपॉजिटरी से रियायती मूल्य पर प्रधान मंत्री के रूप में मिली थी और उन्हें लाभ के लिए बेच रही थी. खान, जो इस महीने की शुरुआत में एक हत्या के प्रयास से बच गए थे, उनसे जल्द चुनाव की मांग को लेकर इस सप्ताह अपना लंबा मार्च फिर से शुरू करने की उम्मीद है. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अप्रैल में उन्हें पद से हटा दिया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong> <a title="दिल्ली में एक और खौफनाक हत्याकांड, युवक ने किया माता-पिता समेत परिवार के चार लोगों का मर्डर" href="https://ift.tt/RY5HQzr" target="_self">दिल्ली में एक और खौफनाक हत्याकांड, युवक ने किया माता-पिता समेत परिवार के चार लोगों का मर्डर</a></p> from world

टिप्पणियाँ