Indonesia: मलबे से जिंदा निकाला गया 6 साल का बच्चा, भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 271, कई लोग अब भी लापता

https://ift.tt/PYrzVIN <p style="text-align: justify;"><strong>Indonesia Earthquake:</strong> इंडोनेशिया में सोमवार (21 नवंबर) को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप की त्रासदी ने बड़ी तबाही मचा दी है. यहां भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 271 पहुंच गई, जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. आज (24 नवंबर) मलबे से छह साल के बच्चे को जिंदा निकाला गया. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इंडोनेशिया की नेशनल एजेंसी फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट (BNPB) ने कहा कि बचावकर्ताओं ने सियानजुर रीजेंसी के कुगेनांग उप जिले के नागरक गांव में अज़्का मौलाना मलिक को बचाया. फुटेज में वह पल दिखाया गया जब एक रेस्क्यू टीम ने उसे मलबे से ढूंढ निकाला. टीम ने बताया कि अज़्का (बच्चा) अपनी दादी के शव के बगल में मिला था. इससे पहले उसके मलबे से उसके माता-पिता के शव निकाले गए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मरने वालों में एक तिहाई बच्चे शामिल&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीएनपीबी के प्रमुख मेजर जनरल सुहरयांतो ने बताया कि अब तक भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 271 हो गई है. &nbsp;मरने वालों में से एक तिहाई से अधिक बच्चे हैं. करीब 2,043 लोग घायल हुए हैं और 61,800 लोगों को दूसरी जगह पहुंचाया गया है. वहीं, अब भी 40 से ज्यादा लोग लापता हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भूकंप में हजारों घर हुए &nbsp;क्षतिग्रस्त&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">भूकंप में 56,320 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से एक तिहाई से अधिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. अन्य क्षतिग्रस्त इमारतों में 31 स्कूल, 124 पूजा स्थल और तीन अस्पताल शामिल हैं. दूसरी जगह पहुंचाए गए लोगों के लिए सुविधाओं के साथ 14 रिफ्यूजी शेल्टर बनाए गए हैं. अभी भी बचे हुए लोगों से रिफ्यूजी शेल्टर में जाने की अपील की जा रही है. रेस्क्यू टीम में 6,000 से ज्यादा लोग तैनात है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Afghanistan: तालिबानी सजा! काबुल में खचाखच भरे स्टेडियम में 3 महिलाओं और 9 पुरुषों पर बरसाए गए कोड़े" href="https://ift.tt/zJDRpfx" target="_self">Afghanistan: तालिबानी सजा! काबुल में खचाखच भरे स्टेडियम में 3 महिलाओं और 9 पुरुषों पर बरसाए गए कोड़े</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ