'ऐसी तबाही पहले कभी नहीं देखी...लेकिन पुतिन कामयाब नहीं होंगे'- यूक्रेन में बोले ब्रिटेन के विदेश सचिव
https://ift.tt/JmLtq9R <p style="text-align: justify;"><strong>Russia Ukraine War:</strong> रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग (Russia Ukraine War) जारी है. अब तक दोनों देशों के सैकड़ों सैनिकों ने जंग में जान गंवाई है. ना तो पुतिन और ना ही जेलेंस्की पीछे हटने को तैयार हैं. हालांकि, रूस को जंग के लिए दुनिया के कई देशों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं यूक्रेन के साथ जंग में तमाम देश सामने आए हैं. इस कड़ी में ब्रिटेन ने यूक्रेन को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है. गुरुवार को यूके के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली (James Cleverly) ने पहली बार कीव की यात्रा की और इस दौरान उन्होंने यूक्रेनी सरकार के नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात की और जंग की जमीनी समीक्षा भी की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'ऐसी तबाही नहीं देखी थी'</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूक्रेन में यात्रा को लेकर विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने स्काई न्यूज को बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) बिजली और पानी की आपूर्ति पर हमला करके इस सर्दी में यूक्रेन के लोगों को अस्थिर और भूखा रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह इसमें विफल रहेंगे. जेम्स ने आगे कहा कि उन्होंने पहले कभी ऐसी तबाही नहीं देखी थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'ब्रिटिश राजदूत आवास पर बिजली-पानी नहीं था'</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूके के विदेश सचिव ने कीव (Kyiv) के "प्रबल" होने तक अपना समर्थन बनाए रखने की बात भी कही. यूक्रेनी नागरिकों की सहनशक्ति पर भी यूके के विदेश सचिव ने प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि राजधानी में ब्रिटिश राजदूत के आवास पर बिजली या पानी नहीं था जब वह बुधवार को उर्जा ग्रिड पर रूसी मिसाइल हमलों के बाद वहां पहुंचे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जॉनसन का पश्चिमी देशों से आग्रह</strong></p> <p style="text-align: justify;">जेम्स क्लेवरली ने कहा कि बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण का बड़ा हिस्सा दक्षिणी यूक्रेन में खेरसॉन जैसे नव मुक्त क्षेत्रों में जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन (Boris Johnson) ने CNN पुर्तगाल के एक कार्यक्रम में बोलते हुए, पश्चिम से आग्रह किया कि वह फिक्स्ड-विंग एयरक्राफ्ट के लिए यूक्रेन की कॉल को पूरा करे, ताकि उसे "ईरानी-आपूर्ति वाले ड्रोनों" के खिलाफ लड़ने की हिम्मत मिल सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऋषि सुनक ने प्रेसिडेंट जेलेंस्की से की थी मुलाकात</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक ने 19 नवंबर को यूक्रेन की पहली यात्रा की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से मुलाकात की. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने जेलेंस्की को ब्रिटेन का समर्थन जारी रखने का अश्वासन दिया. सुनक ने ट्वीट किया, "ब्रिटेन जानता है कि आजादी के लिए लड़ने का क्या मतलब है." ब्रिटेन के पीएम ने जेलेंस्की से कहा, "हम हर तरह से आपके साथ हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Pakistan: नए आर्मी चीफ असीम मुनीर के खिलाफ इमरान खान ने खोला मोर्चा, रावलपिंडी में PTI का बड़ा मार्च" href="https://ift.tt/l6t8oxP" target="_self">Pakistan: नए आर्मी चीफ असीम मुनीर के खिलाफ इमरान खान ने खोला मोर्चा, रावलपिंडी में PTI का बड़ा मार्च</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें