https://ift.tt/SlCyhEo <p style="text-align: justify;"><strong>G20 Summit India: </strong>भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा है कि भारत की G20 अध्यक्षता विश्व व्यवस्था को एक बार फिर दुरुस्त करने में निर्णायक भूमिका निभाएगी. पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए एकरमैन ने यह भी कहा कि भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रखता है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि आने वाले महीनों में जर्मनी के मंत्री और चांसलर भी भारत आएंगे. हमें लगता है कि भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रखता है. भारत की जी20 अध्यक्षता विश्व व्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने में एक निर्णायक भूमिका निभाएगी. हम उम्मीद भरी नजर से दिल्ली की ओर से देख रहे हैं और हम आशा करते हैं कि अगले 12 महीनों में प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/qjCyhPx" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> की सरकार का सकारात्मक प्रभाव होगा.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जर्मन राजदूत ने महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री के साथ की मीटिंग </strong></p> <p style="text-align: justify;">जर्मन राजदूत एकरमैन ने पुणे में जर्मनी की कंपनियों के टॉप अधिकारियों समेत महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत के साथ एक बैठक में भाग लिया. सांमत ने कहा कि आने वाले सालों में महाराष्ट्र में नई परियोजनाएं आएगी. जर्मन सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि आने वाले दिनों में स्थापित होने वाली नई परियोजनाओं में सहयोग करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत को जी20 अध्यक्षता बड़ा अवसर</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने हाल में मन की बात कार्यक्रम में कहा था, "भारत को जी20 की अध्यक्षता बड़ा अवसर है. देश इस का पूरा उपयोग विश्व कल्याण के लिए करेगा." आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 95 वीं एपिसोड में कहा भारत 1 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर जी20 अध्यक्षता ग्रहण करेगा. भारत एक साल के लिए जी20 का अध्यक्षता रहेगा और इस दौरान देश में अलग-अलग जगहों पर संगठन की 200 से ज्यादा बैठकें होंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत की संस्कृति से दुनिया को अवगत कराने का अवसर</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री ने कहा था कि एकता हो या शांति या फिर पर्यावरण से लेकर कोई भी चुनौती हो भारत के पास चुनौतियों से जुड़ा समाधान है. जी-20 में आने लोग एक प्रतिनिधि के रूप में आएंगे पर भविष्य के टूरिस्ट भी हैं. इतने बड़े आयोजन के दौरान भारत को अपनी संस्कृति से दुनिया को अवगत कराने का अवसर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/china-covid-protest-canada-stands-with-protestors-pm-justin-trudeau-said-we-are-watching-very-closely-2270582">चीन में प्रदर्शनकारियों को अमेरिका के बाद अब कनाडा का मिला साथ, जस्टिन ट्रूडो बोले- हमारी करीबी नजर</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें