Twitter से निकाले गए पराग अग्रवाल समेत इन तीन अधिकारियों को मिलेगा करोड़ों का हर्जाना, एलन मस्क चुकाएंगे कीमत
https://ift.tt/7jfHDnU <p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk Fires Top Executives of Twitter:</strong> ट्विटर का मालिक बनते ही एलन मस्क ने कंपनी के तीन बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया. इनमें दो अधिकारी भारतीय मूल के हैं. नौकरी से निकाले गए तीनों अधिकारियों को एलन मस्क करोड़ों रुपये का हर्जाना देंगे. मस्क ने सबसे पहले सीईओ पद से भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को हटाया और खुद यह पोस्ट संभाल ली.</p> <p style="text-align: justify;">मस्क फिलहाल ट्विटर के अंतरिम सीईओ बन गए हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने पराग अग्रवाल समेत ट्विटर से जिन तीन बड़े अधिकारियों को निकाला है, उन्हें वह करीब 100 मिलियन डॉलर का हर्जाना देंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसको कितना हर्जाना मिलेगा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">इनमें पराग अग्रवाल को 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 412 करोड़ रुपये, ट्विटर के सीएफओ रहे नेड सेगल को 37 मिलियन डॉलर यानी करीब 304 करोड़ रुपये और कंपनी की लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग की हेड रहीं विजया गाड्डे को 17 मिलियन डॉलर यानी करीब 140 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.</p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें