Twitter Deal: डील से पहले अचानक ट्विटर हेडक्वॉर्टर पहुंचे मस्क, साथ में ले गए ऐसी चीज जिसे देख सब हुए हैरान
https://ift.tt/90zkEt3 <p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk and Twitter Deal:</strong> लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बुधवार को वह घड़ी आ ही गई, जब एलन मस्क ने ट्विटर के ऑफिस में कदम रखा. अदालत के आदेश के अनुसार शुक्रवार तक 44 बिलियन डॉलर की इस डील को पूरा करने से 2 दिन पहले उन्होंने अपने ट्विटर बायो में भी दो बदलाव किए. उन्होंने पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल में लोकेशन को 'ट्विटर हेडक्वॉर्टर' किया. इसके बाद उन्होंने डिसक्रिप्टर को 'चीफ ट्वीट' लिखा. इसके बाद एलन मस्क ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेड क्वॉर्टर पहुंचे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ट्वीट</strong></p> <p style="text-align: justify;">एलन मस्क ने ट्विटर के ऑफिस पहुंचने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोग तरह-तरह के रिप्लाई कर रहे हैं. दरअसल, एलन मस्क ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें वह ट्विटर हेड क्वॉर्टर में एक सिंक ले जाते हुए दिख रहे हैं. वह खुद ही सिंक को उठाकर ऑफिस में दाखिल होते हैं. उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'Entering Twitter HQ – let that sink in!'.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Entering Twitter HQ – let that sink in! <a href="https://t.co/D68z4K2wq7">pic.twitter.com/D68z4K2wq7</a></p> — Elon Musk (@elonmusk) <a href="https://twitter.com/elonmusk/status/1585341984679469056?ref_src=twsrc%5Etfw">October 26, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक दिन पहले बैंकरों के साथ की थी बैठक</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ट्विटर ऑफिस में पहुंचने से एक दिन पहले एलन मस्क ने मंगलवार को उन बैंकरों के साथ बैठक की थी, जो इस डील में फंड उपलब्ध करा रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को ट्विटर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कर्मचारियों को एक मेमो भेजकर सूचित किया था कि मस्क स्टाफ को संबोधित करने के लिए इस सप्ताह सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय का दौरा करेंगे. शुक्रवार को लोग सीधे उन्हें सुन सकेंगे. बता दें कि डेलावेयर चांसरी कोर्ट के न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने मस्क को शुक्रवार, 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक यह डील कंप्लीट कर इसे क्लोज करने का आदेश दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्टाफ ने लिखा ओपन लेटर</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बीच, ट्विटर के कर्मचारियों ने इस सप्ताह एक ओपन लेटर लिखा. इसमें उन्होंने एलन मस्क की तरफ से डील पूरा करने के बाद कंपनी के दो-तिहाई कर्मचारियों की छंटनी करने की कथित योजना का विरोध किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Ghaziabad: ईंट से सिर पर कई वार कर हत्या, कार गलत ढंग से खड़ी करने पर शुरू हुआ था विवाद" href="https://ift.tt/jLY5v0w" target="_self">Ghaziabad: ईंट से सिर पर कई वार कर हत्या, कार गलत ढंग से खड़ी करने पर शुरू हुआ था विवाद</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें