Twitter खरीदते ही एक्शन में एलन मस्क, CEO पराग अग्रवाल और पॉलिसी चीफ को दिखाया बाहर का रास्ता

https://ift.tt/mEHbIWM <p style="text-align: justify;"><strong>Twitter:</strong> टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ट्विटर के बॉस बन चुके हैं. एलन मस्क ने अपने ट्विटर बायो में प्लेटफॉर्म के हेड होने का जिक्र किया है. वहीं इस बीच अब खबर है कि एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कुछ बड़े अधिकारियों को पद से हटा दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीईओ पराग अग्रवाल के साथ पॉलिसी चीफ विजया गाड्डे को भी निकाला गया है. पराग समेत निकाले गए बड़े अधिकारियों को सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से भी निकलवा दिया है. इन अधिकारियों में सीएफओ नेड सेगल भी शामिल हैं. दरअसल, 13 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने की घोषणा की थी. उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, उस दौरान उनकी डील होल्ड पर रख दी गई थी. जिसके बाद 8 जुलाई को एलन मस्क ने डील खत्म करने का फैसला किया लेकिन इस महीने की शुरुआत में उन्होंने डील को पूरा करने की ठान ली. एलन मस्क गुरुवार ट्विटर के दफ्तर में दिखाई दिए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Twitter CEO Parag Agrawal and chief financial officer Ned Segal &lsquo;have left the company&rsquo;s San Francisco headquarters and will not be returning&rsquo;, reports US media</p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1585800046452219904?ref_src=twsrc%5Etfw">October 28, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">वहीं, अब अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल समेत लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को पद से हटा दिया है. खबर ये भी है कि, जिस दौरान एलन मस्क की डील ट्विटर के साथ पूरी हो रही थी उस वक्त पराग अग्रवाल और नेड सेगल दफ्तर में ही थे जिसके बाद उन्हें दफ्तर से &nbsp;बाहर निकाल दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Coimbatore Explosion Case: 'कोयंबटूर ब्लास्ट केस NIA को सौंपेगी तमिलनाडु सरकार', सीएम एमके स्टालिन का बयान" href="https://ift.tt/7l1eaVt" target="_self">Coimbatore Explosion Case: 'कोयंबटूर ब्लास्ट केस NIA को सौंपेगी तमिलनाडु सरकार', सीएम एमके स्टालिन का बयान</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ