Pakistan: इमरान खान की लॉन्ग मार्च में हादसा, ट्रक के नीचे आने से महिला पत्रकार की मौत, इंटरव्यू लेने पहुंची थी
https://ift.tt/zWRY5Ci <p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan News:</strong> पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लॉन्ग मार्च के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. 'हकीकी आजादी मार्च' (Hakiki Azadi March) को कवर करने पहुंची एक महिला रिपोर्टर (Sadaf Naeem) की रविवार (30 अक्टूबर) को कंटेनर से कुचलकर मौत हो गई. इस हादसे के बाद इमरान खान ने मार्च को रोकने का भी एलान कर दिया. </p> <p style="text-align: justify;">महिला रिपोर्टर की पहचान चैनल फाइव रिपोर्टर सदफ नईम के रूप में हुई है. पत्रकार के अचानक गिरने के बाद खान का कंटेनर उसके ऊपर से गुजर गया. बताया जा रहा है कि वह इमरान खान का एक्सक्लूजिव इंटरव्यू लेने यहां पहुंची थीं. इस दौरान इमरान खान की यह रैली लाहोर में कमोके से जीटी रोड की तरफ जा रही थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मेहनती रिपोर्टर थीं सदफ नईम'</strong></p> <p style="text-align: justify;">इमरान खान का काफिला पूर्वी शहर लाहौर से शुरू हुआ था और शुक्रवार को इस्लामाबाद पहुंचने की उम्मीद है. खान ने सदफ नईम की मौत पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सदफ नईम एक "गतिशील और मेहनती" रिपोर्टर थीं. उन्होंने परिवार के लिए धैर्य की कामना की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता </strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने भी सदफ की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मैं उन्हें निजी तौर पर जानती हूं. वह एक मेहनती पत्रकार थीं और <a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/S34hn0B" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> का इंटरव्यू लेने की कोशिश में उनकी हत्या कर दी गई, जो चौंकाने वाला है." वहीं, मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने मृतक की सराहना की और उसके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतका के परिवार के लिए 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="France On Nord Stream Attack: रूस का ब्रिटेन पर हमलों में हिस्सा लेने का आरोप, फ्रांस ने कहा- कोई सबूत नहीं" href="https://ift.tt/neX1B8Q" target="_self">France On Nord Stream Attack: रूस का ब्रिटेन पर हमलों में हिस्सा लेने का आरोप, फ्रांस ने कहा- कोई सबूत नहीं</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें