Haqiqi Azadi March: पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जारी है इमरान का हकीकी आजादी मार्च, ISI पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

https://ift.tt/7jfHDnU <p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan News:</strong> पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 को हकीकी आजादी मार्च (Haqiqi Azadi March) की शुरूआत की. मार्च का मकसद शहबाज शरीफ सरकार को उखाड़ के फेंकना है. लाहौर से ये मार्च निकला है जो इस्लामाबाद तक जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">इमरान खान का ये आजादी मार्च राजधानी इस्&zwj;लामाबाद की ओर बढ़ रहा है. शुक्रवार को शुरू हुआ ये मार्च रात में लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान पर रुका और आज सुबह यहीं से मार्च आगे बढ़ेगा. पीटीआई प्रमुख इमरान खान के इस मार्च के साथ इस्लामाबाद चार नवंबर तक पहुंचने की योजना है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ISI पर इमरान ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, हकीकी आजादी मार्च की शुरुआत के बाद इमरान ने आईएसआई पर आरोप लगाया था कि उनके कार्यकर्ताओं को प्रताड़&zwj;ित किया जा रहा है. वहीं, इमरान ने इस मार्च के दौरन संबोधित करते हुए देश की खुफिया एजेंसी उस आईएसआई के कामकाज की भी खुलकर आलोचना की और आरोप लगाते हुए कहा कि, आईएसआई चीफ और सेना प्रवक्&zwj;ता की प्रेस कॉन्&zwj;फ्रेंस सियासी थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इमरान ने की भारत की तारीफ</strong></p> <p style="text-align: justify;">इमरान ने अपने भाषण के दौरान भारत की खुलकर तारीफ की. इमरान ने सिर्फ़ भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की तारीफ ही नहीं की बल्कि रूस से तेल खरीदने को लेकर भी भारत के फैसले को जायज ठहराया. वहीं, उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वो नवाज शरीफ की तरह देश को छोड़कर नहीं जाएंगे. इमरान बोले, मेरा जीना भी इसी जमीन पर होगा और मेरा मरना भी इसी जमीन पर ही होगा. मैं वो पाकिस्तान देखना चाहता हूं जो आजाद मुल्क हो. इसके लिए आपको ताकतवर फौज चाहिए होती है. अगर आपकी फौज कमजोर होती है तो मुल्क की आजादी चली जाती है. हम अपने मुल्क को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते है</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, <a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/NSF1jHG" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> को पाकिस्&zwj;तान की शक्तिशाली सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने एक दिन पहले ही चेतावनी दी थी. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया इमरान की गिरफ्तारी की भी आशंका से इनकार नहीं कर रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Air Quality: जनवरी के बाद सबसे खराब दिल्ली की हवा, सुधार के आसार नहीं, बिगड़ सकते हैं हालत" href="https://ift.tt/fYHjKqC" target="_self">Delhi Air Quality: जनवरी के बाद सबसे खराब दिल्ली की हवा, सुधार के आसार नहीं, बिगड़ सकते हैं हालत</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ