Chinese President Election: चीन में शुरू होगा जिनपिंग युग का तीसरा दौर, CCP बैठक के बाद आज होगा एलान
https://ift.tt/z3yuraW <p style="text-align: justify;"><strong>China Communist Party:</strong> चीन में चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) की सबसे बड़ी बैठक खत्म हो चुकी है. सात दिनों तक चली नेशनल कांग्रेस के 20वें सत्र का कल आखिरी दिन था. इस बैठक के दौरान चीन में काफी ड्रामा भी हुआ. हालांकि, इन सबके बीच बैठक का समापन हो गया है. अब चीन में एक बार फिर शी जिनपिंग युग का तीसरा दौर शुरू होगा. </p> <p style="text-align: justify;">बैठक की बात की जाए तो बीते दिन (22 अक्टूबर) अनुशासन का दम भरने वाली सीसीपी में तानाशाही का सबसे क्रूर चेहरा दिखा. चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को सुरक्षा कर्मी जबरदस्ती बाहर ले गए, जबकि वह बाहर नहीं जाना चाहते थे. जिनपिंग के आदेश पर तानाशाही का ये सजीव प्रसारण देखकर दुनिया दंग थी. अब देखना यह होगा की चीन में आने वाले समय में कितनी तानाशाही और बढ़ती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>CPC में भरोसेमंद लोगों की एंट्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीते दिन सीसीपी की हाई लेवल मीटिंग में पोलित ब्यूरो के सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई. पोलित ब्यूरो के 25 मेंबर्स और स्टैंडिंग कमेटी के सात मेंबर्स कौन होंगे इसका एलान आज हो सकता है. सीसीपी की नई टीम में जिनपिंग ने सारे विरोधियों को हटा दिया है और अपने भरोसेमंद लोगों को एंट्री दी है. </p> <p style="text-align: justify;">आज जिनपिंग के आजीवन चीन का राष्ट्रपति बने रहने का रास्ता साफ हो जाएगा. एक ओर जहां वर्ल्ड ऑर्डर बदलेगा, वहीं जिनपिंग के खिलाफ विद्रोह भी तेज होगा, क्योंकि सीसीपी और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में ऐसे कई ताकतवर लोग अभी भी हैं, जो जिनपिंग का तख्तापलट करने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>10 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं जिनपिंग </strong></p> <p style="text-align: justify;">शी जिनपिंग (XI Jinping) इस साल सीसीपी प्रमुख और राष्ट्रपति के तौर पर अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. पार्टी संस्थापक माओत्से तुंग के बाद वह पहले चीनी नेता होंगे, जो सत्ता में तीसरे कार्यकाल तक कायम रहेंगे. माओत्से तुंग ने करीब तीन दशक तक शासन किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्या ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन के बीच क्रैक हो गई है डील? जानें किस फॉर्मूले पर लग सकती है मुहर" href="https://ift.tt/7nwYCXl" target="_self">क्या ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन के बीच क्रैक हो गई है डील? जानें किस फॉर्मूले पर लग सकती है मुहर</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें