सोमालिया के होटल में आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत और 47 जख्मी, 4 दहशतगर्द ढेर, आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली जिम्मेदारी

https://ift.tt/RJYLqMH <p style="text-align: justify;"><strong>Terrorist Attack In Somalia:</strong> दुनियाभर में आतंकी हमले को लेकर लोग परेशान हैं. आतंकी हमलों की खबर से लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब एक और मामला सोमालिया के बंदरगाह शहर किसमायो से आया है, जहां एक होटल पर हुए आतंकी हमले में नौ नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 47 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मामले पर जानकारी देते हुए सुरक्षा मंत्री युसुफ हुसैन धूमल ने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने तीन हमलावरों को मार गिराया और एक चौथे की बम विस्फोट में मौत हो गई. विस्फोट में छात्रों और नागरिकों सहित नौ लोग मारे गए और 47 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकारी बैठकों के लिए लोकप्रिय है होटल&nbsp;</strong><br />&nbsp;<br />यह होटल सरकारी अधिकारियों की बैठकों के स्थल के रूप में काफी लोकप्रिय है. हालांकि, पुलिस अधिकारी अब्दुल्लाही इस्माइल का कहना है कि यह सरकार पर निशाना नहीं था. इसमें आम नागरिकों को भी निशाना बनाया गया है. उनका कहना है कि सुरक्षा बल जल्द सभी हमलावरों को खत्म कर देंगे. अल-कायदा से संबंध रखने वाला संगठन अल-शबाब नियमित रूप से सोमालिया में हमले करता रहता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'कई हमलों को अंजाम दे चुका है अल-शबाब'</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले, सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में अल-शबाब के आतंकवादियों ने हयात होटल पर धावा बोला था. इस हमले में 40 लोग मारे गए और 70 से ज्यादा घायल हो गए. अल शबाब ने मोगादिशू शहर में इससे पहले भी कई भयानक विस्फोटों को अंजाम दिया है. आतंकी संगठन अल-शबाब की स्थापना 2006 में हुई थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अल-शबाब आतंकवादी समूह अल-कायदा से जुड़ा है, जोकि सोमालिया की सरकार के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष कर रहा है. यह अभी भी देश के दक्षिणी और मध्य भागों में बड़े क्षेत्रों को नियंत्रित कर रहा है. 14 अगस्त को सोमालिया में हाल ही में अमेरिकी हवाई हमले में अल-शबाब के 13 आतंकवादी मारे गए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत ने की हमले की निंदा&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत ने मोगादिशु के हयात होटल पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की. साथ ही पीड़ितों के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की और आश्वासन दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सोमालिया की सरकार और लोगों के साथ खड़ा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ब्रिटेन पीएम पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन, जीत के बेहद करीब पहुंचे भारतीय मूल के ऋषि सुनक" href="https://ift.tt/7QbnjT6" target="_self">ब्रिटेन पीएम पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन, जीत के बेहद करीब पहुंचे भारतीय मूल के ऋषि सुनक</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ