बांग्लादेश में 'सितरंग' की चपेट में आने से 5 की मौत, भारत के कई राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना, मेघालय में स्कूल बंद

https://ift.tt/USxe7Qd <p style="text-align: justify;"><strong>Sitrang Cyclone in Bangladesh:</strong> बांग्लादेश में 'सितरंग' चक्रवात (Sitrang Cyclone) का कहर देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार देर रात चक्रवात सितरंग की चपेट में आने से बांग्लादेश में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएफपी ने आपदा मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता निखिल सरकार के हवाले से बताया कि बरगुना, नारेल, सिराजगंज और द्वीपीय जिले भोला से मौतों की सूचना मिली है.</p> <p style="text-align: justify;">कॉक्स बाजार तट पर हजारों लोगों और पशुओं को चक्रवाती तूफान सितरंग के कारण सोमवार को चक्रवात आश्रयों में ले जाया गया. कॉक्स बाजार के उपायुक्त मामुनूर राशिद ने एएनआई को बताया, "आसपास के शैक्षणिक संस्थानों को भी जरूरत पड़ने पर आश्रय के रूप में इस्तेमाल करने के लिए तैयार रखा गया है. जान और संपत्ति की रक्षा के लिए लोगों को आश्रय स्थलों में रखा जा रहा है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उत्तर पूर्वी राज्यों में दिख रहा चक्रवात सितरंग का असर</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात सितरंग कमजोर होकर एक डीप डिप्रेशन में बदल गया है और ढाका से लगभग 90 किमी उत्तर-पूर्व में, अगरतला से 60 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में बांग्लादेश के ऊपर 2.30 बजे IST पर केंद्रित है. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के अगले तीन घंटों के दौरान कमजोर पड़ने और अगले छह घंटों के दौरान एक कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज इन राज्यों में बारिश की संभावना</strong></p> <p style="text-align: justify;">चक्रवात सितरंग के कारण भारत के भी कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, इसलिए एहतियात के तौर पर कई हजार लोगों को पश्चिम बंगाल के निचले इलाकों से निकाला गया. 100 से अधिक राहत केंद्र बनाए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में मंगलवार (25 अक्टूबर) को मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फसल बर्बाद, स्कूल बंद, मछुआरो के लिए चेतावनी जारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बांग्लादेश की सीमा से लगे कम से कम चार मेघालय जिलों में (पूर्व और पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स) में प्रशासन ने अधिकारियों को चक्रवात के मद्देनजर मंगलवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है. इसी के साथ मछुआरों को दोपहर तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के साथ-साथ बंगाल की उत्तरी खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और दक्षिण असम में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कृषि और बागवानी फसलों सहित खड़ी फसलों को नुकसान होने की आशंका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="दिवाली" href="https://ift.tt/CFphTin" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a title="दिवाली के जश्न से बिगड़ी कई शहरों की आबोहवा, दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंची" href="https://ift.tt/sobZY1d" target="_self"> के जश्न से बिगड़ी कई शहरों की आबोहवा, दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंची</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ