140 सांसदों के समर्थन के बाद ब्रिटेन के पीएम बन सकते हैं ऋषि सुनक, अगर...

https://ift.tt/RJYLqMH <p style="text-align: justify;"><strong>Rishi Sunak:</strong> ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनस (Boris Johnson) के कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से पीएम पद की रेस से बाहर होने के एलान के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के लिए इस पद की राह अब काफी हद तक आसान होती हुई दिख रही है. ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं, अगर उनके खिलाफ उतरीं पेनी मोर्डौंट अपने समर्थन में 100 को जुटाने में विफल रहती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस वक्त पेन्नी मोर्डोंट के पास 29 सांसदों का समर्थन हासिल है. इस साल जुलाई में इस्तीफे का एलान करने और सितंबर में प्रधानमंत्री ऑफिस छोड़ने वाले बोरिस जॉनसन ने अपने नामांकन से ठीक पहले पीएम पद की रेस से खुद को बाहर कर लिया है. ऐसे में अगर मोर्डोंट सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे तक 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा पाती हैं तो ऋषि सुनक खुद-ब-खुद प्रधानमंत्री बन जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऋषि सुनक की घोषणा</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुरुवार को घोषित नियमों के मुताबिक, अधिकतम तीन टोरी सांसद ही रेस में बन पाएंगे, क्योंकि पार्टी ने उम्मीदवारों के लिए 100 सांसदों की सीमा निर्धारित की है, यहां तक कि मतपत्र पर भी और पार्टी में कुल 357 सांसद हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अंतिम दो उम्मीदवारों को करीब 170,000 टोरी सदस्यों की तरफ से तेजी से ऑनलाइन वोट का सामना करना पड़ेगा, जिसमें अगले शुक्रवार तक नए नेता का चुनाव होगा. ऋषि सुनक ने कल अपनी आधिकारिक उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को दुरुस्त, पार्टी को एकजुट और "देश के लिए डिलीवर" करना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक की मुलाकात</strong></p> <p style="text-align: justify;">बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) और सुनक (Rishi Sunak) बीती रात इन अटकलों के बीच कि दोनों के बीच सौदे हो सकते हैं, उन्होंने मुलाकात की. वे दोनों ऐसे वक्त पर मिले जब जॉनसन के प्रधानमंत्री के रूप में पतन में सुनक की भूमिका की चलते आपसी रिश्तों में खटास आ गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ब्रिटेन पीएम पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन, जीत के बेहद करीब पहुंचे भारतीय मूल के ऋषि सुनक" href="https://ift.tt/7QbnjT6" target="_self">ब्रिटेन पीएम पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन, जीत के बेहद करीब पहुंचे भारतीय मूल के ऋषि सुनक</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ