https://ift.tt/1j5bKzP <p style="text-align: justify;"><strong>Earthquake in Myanmar:</strong> म्यांमार की धरती शुक्रवार सुबह भूकंप के झटकों से हिल गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre For Seismology) के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 6.1 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप का सेंटर बर्मा से 162 किलोमीटर दूर स्थित था. इस भूकंप की गहराई धरती से करीब 140 किलोमीटर नीचे थी. फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक भूकंप के ये झटके म्यांमार के बर्मा (Burma) में सुबह 3:52 बजे महसूस किए गए. जैसे ही भूकंप के झटके आए लोगों के बीच डर का माहौल बन गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>म्यांमार में भूकंप से सहमे लोग</strong></p> <p style="text-align: justify;">म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके आने के बाद लोग सहम गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 140 किमी नीचे थी. म्यामांर में भूकंप के बाद ये झटके मणिपुर, नागालैंड और दक्षिणी असम सहित भारत के पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>24 सितंबर को इंडोनेशिया में आया था भूकंप</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले 24 सितंबर को इंडोनेशिया के उत्तरी प्रांत एकेह में भी भूकंप (Earthquake) के झटकों से धरती हिल गई थी. इस दौरान भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. हालांकि, इस दौरान भी किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी. 24 सितंबर को अंडमान निकोबार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई थी. ये भूकंप 24 सितंबर यानी शनिवार को देर रात 2.30 बजे आया था. इस इलाके में इससे पहले 5 जुलाई को भी 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके आए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="North Korea: अमेरिकी प्रतिबंधों को धता बताकर उत्तर कोरिया ने 7 दिन में दागीं तीन मिसाइलें, एक साल में किए 30 से ज्यादा टेस्ट" href="https://ift.tt/EHV5BTu" target="null">North Korea: अमेरिकी प्रतिबंधों को धता बताकर उत्तर कोरिया ने 7 दिन में दागीं तीन मिसाइलें, एक साल में किए 30 से ज्यादा टेस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russian Ukraine War: यूक्रेन के 4 इलाके कल रूस में हो जाएंगे शामिल, व्लादिमीर पुतिन करेंगे एलान" href="https://ift.tt/xNFJQrR" target="null">Russian Ukraine War: यूक्रेन के 4 इलाके कल रूस में हो जाएंगे शामिल, व्लादिमीर पुतिन करेंगे एलान</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें