FBI का खुलासा- ट्रंप के फ्लोरिडा आवास पर रेड में मिले 15 बक्से, 14 में अमेरिकी सुरक्षा से जुड़े सीक्रेट डाक्यूमेंट्स बरामद

https://ift.tt/zZKeru5 <p style="text-align: justify;"><strong>Donald Trump:</strong> एफबीआई (FBI) ने शुक्रवार को खुलासा किया कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फ्लोरिडा स्थित उनके घर पर की हुई रेड में 15 बॉक्स मिले हैं. इन बक्सों में से 14 में अमेरिका (America) सुरक्षा से संबंधित सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स (Secret Documents) बरामद किए गए हैं. एफबीआई ने शुक्रवार को एक हलफनामा जारी कर डोनाल्ड ट्रंप के 'मार-ए-लागो रिसॉर्ट' में की गई छापेमारी को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया. 32 पेज के हलफनामे में आपराधिक जांच संबंधित कई जानकारी दी गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;">FBI ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में दर्जनों गोपनीय दस्तावेज रखे थे जिनमें टॉप सीक्रेट खुफिया जानकारी भी शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संशोधित हलफनामा जारी</strong><br />जारी किए गए हलफनामे में जांच से संबंधित कई जरूरी डिटेल्स दी गई हैं हालांकि एफबीआई अधिकारियों ने गवाहों की पहचान उजागर ना हो और जांच के तौर-तरीकों का भी पता ना चल सके इसके लिए इसमें कुछ संशोधन भी किए हैं. एफबीआई ने ट्रंप के आवास पर छापे के लिए वारंट हासिल करने के लिए ये हलफनामा एक न्यायाधीश को दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रंप ने की FBI की रेड की कड़ी निंदा</strong><br />हलफनामा 15 बॉक्स के मैटिरियल के शुरुआती बैच पर नई रोशनी डालता है जिसे ट्रंप ने न्याय विभाग के अधिकारियों के साथ महीनों की सौदेबाजी के बाद जनवरी में अमेरिकी सरकार को सौंप दिया था. हलफनामे के अनुसार, उन बक्सों को एक साल से अधिक समय तक एक गैर-सुरक्षित कमरे में रखा गया था. उनमें 184 गोपनीय दस्तावेज थे, जिनमें से 25 को गुप्त रखा गया था. उनके कंटेंट के विश्लेषण ने न्याय विभाग में अलार्म बजा दिया और फिर एफबीआई ने 8 अगस्त को ट्रंप के फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लोगों रिसॉर्ट पर रेड डाली थी. इसमें काफी संख्या में सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स वाले बक्से बरामद किए गए. वहीं 2024 की तैयारियों में जुटे ट्रंप ने एफबीआई की रेड की कड़ी आलोचना की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/u3692BD मॉडर्ना ने फाइजर और उसकी पार्टनर कंपनी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, ये है पूरा मामला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Op0cdn5 Arabia: 'दमनकारी' हुक्मरान के खिलाफ तकरीर भारी पड़ी, इस्लाम की सबसे पवित्र मस्जिद काबा के पूर्व इमाम को 10 साल की सजा</strong></a></p> from world

टिप्पणियाँ