Afghanistan: 'पहले रेप और फिर जबरन शादी,' पूर्व NDS अधिकारी की बेटी का तालिबानी प्रवक्ता पर आरोप, कहा- मार डालेगा
https://ift.tt/ukKnwvE <p style="text-align: justify;"><strong>Taliban In Afghanistan: </strong>अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की सरकार के क्रूर चेहरा दिखाते हुए पूर्व एनडीएस (NDS) अधिकारी की बेटी इलाहा दिलावरजई (<span class="Y2IQFc" lang="en">Ilaha Dilawarzai</span>) ने रेप (Rape) और मारपीट का आरोप लगाया है. इलाहा दिलावरजई ने ये आरोप तालिबान के आंतरिक मंत्री हक्कानी के प्रवक्ता कारी सईद (Qari Saeed) पर लगाया है.</p> <p style="text-align: justify;">इलाहा ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया, कारी सईद ने पहले उसके साथ बलात्कार किया और फिर जबरन उससे शादी कर ली. दरअसल, इलाहा ने अपनी और सईद की वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं. एक वीडियो में सईद हथियारबंद लोगों के साथ जबरदस्ती उसके घर में घुसता दिखाई दे रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">इलाहा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, "उसने मुझे खूब पीटा और हर रात मेरे साथ रेप किया." इलाहा ने आगे कहा, "ये मेरे आखिरी शब्द हो सकते हैं. वो मुझे मार डालेगा लेकिन हर बार मरने की तुलना में एक बार मरना बेहतर है." इलाहा ने ये भी बताया कि, उसने इतना पीटा गया कि उसको अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. वहीं, इस पूरे मामले पर अब तक सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे को एक साल</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें, अफगानिस्तान में इस वक्त तालिबान का कब्जा है. तालिबान ने पिछले साल 15 अगस्त के दिन अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. एक साल के कब्जे के दौरान अफगानिस्तानी नागरिकों को जुल्म झेलना पड़ा है. तालिबानी सरकार ने महिलाओं के अधिकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिए. साथ ही जातीय अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं, तालिबान ने मीडिया को पूरी तरह सेंसर कर दिया इसके अलावा कई पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की भी घटनाएं सामने आयीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong><a title="Jharkhand Politics: दुमका और चतरा कांड पर झारखंड में बवाल के बीच सोरेन के विधायकों के शाही ठाठ, विपक्ष हमलावर" href="https://ift.tt/9KSl1Fi" target="">Jharkhand Politics: दुमका और चतरा कांड पर झारखंड में बवाल के बीच सोरेन के विधायकों के शाही ठाठ, विपक्ष हमलावर</a></strong></p> <p><strong><a title="Explained: कभी फाइव स्टार रिजॉर्ट तो कभी पिकनिक, जानें कब-कब दिखी इंडियन पॉलिटिक्स की 'डर्टी पिक्चर" href="https://ift.tt/9rjJkGD" target="">Explained: कभी फाइव स्टार रिजॉर्ट तो कभी पिकनिक, जानें कब-कब दिखी इंडियन पॉलिटिक्स की 'डर्टी पिक्चर'</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें