UK PM Election 2022: ऋषि सुनक ने स्वीकारा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में पिछड़े, चल दिया है अहम दांव
https://ift.tt/nsK9jrt <p style="text-align: justify;">UK Prime Minister Election 2022: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री मद के लिए ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और लिज़ ट्रस में कांटे की टक्कर चल रही है, वहीं अब खुद सुनक ने स्वीकार किया है कि वो लड़ाई में थोड़ा पिछड़ गए हैं. ऋषि सुनक ने यूके के प्रधानमंत्री पद के चुनाव में अहम दांव चलते हुए कहा कि वो अगले कंजरवेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधामंत्री बनने की दौड़ में कमजोर हैं, लेकिन वो हर वोट के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान उन्होंने अपनी बात को फिर दोहराते हुए कहा कि वह पर्सनल टैक्स में तब तक कटौती नहीं करेंगे, जब तक महंगाई कंट्रोल में है. हालांकि उन्होंने कंजर्वेटिव सदस्यों को बताया कि टैक्स कटौती से लोगों की जिंदगी आसान तो नहीं होगी, लेकिन इसे ईमानदारी से लागू करना चाहिए. हालांकि इससे पहले ऋषि सुनक ने कहा था कि वो लुभावनी पॉलिसी से दूर रहेंगे. उन्होंने वित्त मंत्री रहने के दौरान बिजली बिलों में कटौती से इनकार कर दिया था. वहीं अब उनके सुर टैक्स कटौती को लेकर बदले हुए से नजर आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रस ने किया ये वादा</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी ओर उनकी प्रतिद्वंदी और फॉरेन सेक्रेटरी लिज ट्रस ने इस दौरान कहा कि वो जैसे ही पदभार ग्रहण करेंगी वो टैक्स को खत्म कर देंगी. ट्रस ने ब्रिटेन की कर प्रणाली की पूर्ण समीक्षा का वादा करते हुए इसे बहुत जटिल बताया. उन्होंने ये भी कहा कि इसे लोगों को मुताबिक होना चाहिए. ट्रस को बढ़त यों भी है कि रक्षा सचिव बेन वालेस ने एलान किया कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए उनका समर्थन कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Saudi Prince: दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, जानिए किन विवादों में रहा है ये आलीशान महल" href="https://ift.tt/VKgsawm" target="">Saudi Prince: दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, जानिए किन विवादों में रहा है ये आलीशान महल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुनक ने मांगा सपोर्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">5 सितंबर को चुनावों के रिजल्ट के एलान से पहले यह जोड़ी करीब 175, 000 पार्टी सदस्यों के वोटों को हासिल करने के लिए जद्दोजहद में लगी है. सुनक ने कहा कि मैं आप सभी का समर्थन मांग रहा हूं. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं हर एक वोट के लिए लड़ने जा रहा हूं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कर कटौती नहीं करने के लिए वो जिम्मेदार नहीं है और न ही वह रुढ़िवादी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="UK PM Race: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में ऋषि सुनक को झटका, नए सर्वे में लिज ट्रस ने बरकरार रखी बढ़त" href="https://ift.tt/n9AT1kE" target="">UK PM Race: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में ऋषि सुनक को झटका, नए सर्वे में लिज ट्रस ने बरकरार रखी बढ़त</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें