Russia-Ukraine Deal: दुनिया को भुखमरी से बचाने के लिए रूस-यूक्रेन में डील, लोगों तक पहुंचेगा अनाज, महंगाई पर लगेगा ब्रेक

https://ift.tt/RsY2Ez9 <p style="text-align: justify;"><strong>Russia Ukraine Deal:</strong>&nbsp; यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) ने 'मिरर' सौदों (Mirror Deals) पर हस्ताक्षर किए हैं. ये समझौता कीव (Kyiv) को काला सागर (Black Sea) के माध्यम से अनाज (Grain) के निर्यात को फिर से शुरू करने की अनुमति देगा. समझौते (Agreement) से लाखों टन अनाज निर्यात किया जा सकेगा, जो वर्तमान में युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसा हुआ है. रूस के 24 फरवरी के हमले के बाद से यूक्रेनी अनाज की दुनिया में कमी ने लाखों लोगों को भूख (Hunger) के खतरे में डाल दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, कीव ने मॉस्को (Moscow) के साथ सीधे समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, और चेतावनी दी कि "उकसावे" को "तत्काल सैन्य प्रतिक्रिया" के साथ पूरा किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तुर्की में मिले दोनों पक्ष&nbsp;</strong><br />दोनों पक्ष तुर्की (Turkey) इस्तांबुल (Istanbul) में हस्ताक्षर समारोह में शामिल हुए लेकिन एक ही टेबल पर नहीं बैठे. रूस के रक्षा मंत्री (Defence Minister) सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) ने पहले मॉस्को के समझौते पर हस्ताक्षर किए, उसके बाद यूक्रेन के बुनियादी ढांचे के मंत्री (Infrastructure Minister) ऑलेक्ज़ेंडर कुब्राकोव (Oleksandr Kubrakov) ने कीव (Kyiv) के समझौते पर हस्ताक्षर किए.</p> <p style="text-align: justify;">यह डील (जिस तक पहुंचने में दो महीने लगे) 120 दिनों तक चलने के लिए तैयार है. इस्तांबुल में एक समन्वय और निगरानी केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें संयुक्त राष्ट्र (UN), तुर्की, रूसी और यूक्रेनी अधिकारी होंगे. दोनों पक्ष के सहमत होने पर इसे नवीनीकृत किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">यूक्रेन के अनाज की नाकाबंदी (Blockade) ने वैश्विक खाद्य संकट (Global Food Crisis) पैदा कर दिया है, जिसकी वजह से ब्रेड और पास्ता जैसे गेहूं आधारित उत्पाद अधिक महंगे हो गए हैं, और खाना पकाने के तेल (Cooking Oils) और उर्वरक (Fertiliser) की कीमत (Price) भी बढ़ रही है. यूक्रेन आमतौर पर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा अनाज निर्यातक है. यह आम तौर पर दुनिया के सूरजमुखी तेल का 42%, मक्का का 16% और गेहूं का 9% उत्पादन करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Explained: ताकतवर अमेरिका के मुखिया जो बाइडेन बने कोविड-19 के शिकार, जानें सबकुछ यहां" href="https://ift.tt/SjcK1Ny" target="">Explained: ताकतवर अमेरिका के मुखिया जो बाइडेन बने कोविड-19 के शिकार, जानें सबकुछ यहां</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Tiananmen Square: चीन में बैंकों के बाहर क्यों तैनात किए गए सेना के टैंक, जानिए इसकी इनसाइड स्टोरी" href="https://ift.tt/qlsHGN5" target="">Tiananmen Square: चीन में बैंकों के बाहर क्यों तैनात किए गए सेना के टैंक, जानिए इसकी इनसाइड स्टोरी</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ