Rishi Sunak News: ऋषि सुनक ने चीन को बताया सबसे बड़ा खतरा, कहा- PM बनने पर लूंगा ये एक्शन

https://ift.tt/DPi6GXg <p style="text-align: justify;"><strong>Rishi Sunak On China:</strong> ब्रिटेन (Britain) में प्रधानमंत्री पद की दौड़ अब रोचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक (Rishi Sunak) इस रेस में सबसे आगे हैं. इस बीच ऋषि सुनक ने चीन (China) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि अगर वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते हैं तो एशियाई महाशक्ति चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. सुनक ने चीन को घरेलू और वैश्विक सुरक्षा के मद्देनजर सबसे बड़ा खतरा करार दिया.</p> <p style="text-align: justify;">ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल एक अन्य प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस ने ऋषि सुनक पर चीन और रूस को लेकर नरमी बरतने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में ऋषि सुनक ने चीन को लेकर अपनी ये &nbsp;प्रतिक्रिया दी है. इससे पहले चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने अपने एक लेख में ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक को ब्रिटेन-चीन संबंधों को बेहतर करने पर एक स्पष्ट और व्यावहारिक दृष्टिकोण रखने वाला उम्मीदवार बताया था. अब चीन को लेकर ऋषि सुनक का ये बयान चीनी सरकार के लिए एक बड़ा झटका है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऋषि सुनक ने चीन को लेकर किया ये दावा</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऋषि सुनक ने दावा किया कि चीन ब्रिटेन की तकनीक चुराकर उनके विश्वविद्यालयों में घुसपैठ कर रहा है. उन्होंने कहा चीन रूसी तेल खरीदकर विदेश में व्लादिमीर पुतिन को बढ़ावा दे रहा हौ और ताइवान सहित पड़ोसी देशों को धमकाने का कोशिश कर रहा है. सुनक ने कहा, "हम अपने विश्वविद्यालयों से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को बाहर निकाल देंगे. इसके अलावा उच्च शिक्षा संस्थानों को मिलने वाली 60 हजार डॉलर से अधिक विदेशी फंडिंग की जांच करेंगे." सुनक ने आगे कहा कि चीनी जासूसी से निपटने के लिए ब्रिटेन की घरेलू जासूसी एजेंसी M15 का इस्तेमाल किया जाएगा और साइबर स्पेस में चीनी खतरों से निपटने के लिए नाटो-स्टाइल में अंतरराष्ट्रीय सहयोग का इस्तेमाल करने की कोशिश की जाएगी.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="RBI Office Attendant: रिजर्व बैंक ने 4 बैंक पर लगाया बैन, अब पैसे की निकासी हुई सीमित" href="https://ift.tt/q8GwTxQ" target="">RBI Office Attendant: रिजर्व बैंक ने 4 बैंक पर लगाया बैन, अब पैसे की निकासी हुई सीमित</a></strong></p> <p><strong><a title="Govinda On Karan Johar: गोविंदा ने क्यों कहा था- 'करण जौहर हैं सबसे जलने वाले शख्स', वजह जानकर हो जाएंगे हैरान" href="https://ift.tt/xJ0DdjO" target="">Govinda On Karan Johar: गोविंदा ने क्यों कहा था- 'करण जौहर हैं सबसे जलने वाले शख्स', वजह जानकर हो जाएंगे हैरान</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ