https://ift.tt/T3ByMcd <p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan Punjab CM Pervez Elahi Oath:</strong> इमरान खान (Imran Khan) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) समर्थित नेता परवेज इलाही (Pervez Elahi) को पंजाब प्रांत का नया मुख्यमंत्री (Punjab Province New CM) बनाया गया है. पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Pak President Arif Alvi) ने परवेज इलाही को ऐवान-ए-सदर में बुधवार तड़ते पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. परवेज इलाही ने पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker of Punjab Legislative Assembly) दोस्त मोहम्मद मजारी (Dost Mohammad Mazari) के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.</p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल, न्यायमूर्ति इजाजुल अहसन और न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर की सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने पंजाब के राज्यपाल बाली उर रहमान को इलाही को शपथ दिलाने का आदेश दिया था, लेकिन राज्यपाल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसलिए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इलाही को शपथ दिलाई.</p> <p style="text-align: justify;">पंजाब के राज्यपाल के द्वारा इनकार किए जाने के बाद राष्ट्रपति द्वारा शपथ दिलाए जाने के लिए इलाही मंगलवार देर रात इस्लामाबाद के लिए निकले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति अल्वी ने इलाही को लाने के लिए विशेष हवाई जहाज भेजा था. इससे पहले शीर्ष अदालत ने पंजाब के सीएम के चुनाव में मजारी के फैसले को अवैध करार दिया था और फैसला सुनाया कि पीटीआई के उम्मीदवार इलाही प्रांत के नए सीएम होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ANI/status/1552050720496820224?s=20&t=qVQtqUHn1GH8kfJlDPJsoQ[/tw]</p> <p style="text-align: justify;">इलाही को दूसरे उम्मीदवार हमजा को मिले 179 वोट से ज्यादा 186 मत मिले थे. इससे पहले इलाही सी कोएम बनाने के सुप्रीम कोर्ट फैसले के बाद पीटीआई समर्थक लाहौर के लिबर्टी चौक पर जश्न मनाने के लिए उमड़ पड़े. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने समर्थकों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जश्न मनाने के लिए कहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Russia: रूस इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन प्रोजेक्ट छोड़ने की तैयारी में, किया ये बड़ा एलान" href="https://ift.tt/nq4p6ek" target="_blank" rel="noopener">Russia: रूस इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन प्रोजेक्ट छोड़ने की तैयारी में, किया ये बड़ा एलान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इमरान खान ने ये कहा</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/PDoHiIc" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं सभी तरह की धमकियों और दुर्व्यवहार के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने और संविधान और कानून को कायम रखने के लिए हमारे सुप्रीम कोर्ट के जजों की सराहना करता हूं." हमजा द्वारा नियुक्त किए गए सभी सलाहकारों और सहायकों को भी तुरंत पदों से हटाने का आदेश दिया गया है. हमजा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बेटे हैं. उन्होंने परवेज इलाही को चुनाव में हरा दिया था लेकिन पंजाब के डिप्टी स्पीकर मजारी ने पीएमएल क्यू के 10 वोट अमान्य करार दिए थे क्योंकि पार्टी प्रमुख चौधरी सुजात ने हमजा के समर्थन में वोट करने की अपील की थी. इससे पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई तक हमजा शहबाज को पंजाब के 'ट्रस्टी' मुख्यमंत्री के रूप में रहने की अनुमति दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="PoK News: आर्थिक गलियारा प्रोजेक्ट में तीसरे पक्ष को आमंत्रित करने वाले पाकिस्तान-चीन को भारत की सख्त चेतावनी- सबक वैसा ही सिखाएंगे" href="https://ift.tt/6cOjm41" target="_blank" rel="noopener">PoK News: आर्थिक गलियारा प्रोजेक्ट में तीसरे पक्ष को आमंत्रित करने वाले पाकिस्तान-चीन को भारत की सख्त चेतावनी- सबक वैसा ही सिखाएंगे</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें