https://ift.tt/DPi6GXg <p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan Heavy Rainfall:</strong> पाकिस्तान में इन दिनों भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण कोहरमा मचा हुआ है. पाकिस्तान (Pakistan) में लगातार बारिश से वहां ज्यादाततर इलाकों में पानी भर गया है जिस कारण कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 हजार से ज्यादा घर तबाह हो चुके हैं. बाढ़ के कारण पाकिस्तान की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाढ़ से कराची में मची तबाही</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान में बाढ़ के कारण सबसे अधिक प्रभावित कराची शहर (Karachi) हुआ है. वहां पूरा का पूरा शहर पूरी तरह से जनमग्न हो गया है. कराची की सड़कों पर चारों तरफ पानी जमा हो गया है. सड़क पर गाड़ियां पानी में तैरती नजर आ रही हैं. कराची में कई इलाकों में दो-दो फीट से भी ज्यादा पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण घरों में पानी घुसने से लोगों में भारी गुस्सा है. कराची के लोग इस बदइंतजामी के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कराची में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण पूरे कराची शहर में जलभराव के कारण लोगों का घरों से बाहर तक निकलना तक मुश्किल हो गया है. शहर में इतना अधिक जलभराव होने के कारण लोगों के समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आर्थिक तंगी की मार भी झेल रहा पाकिस्तान</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान में इन दिनों आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में वहां बारिश और बाढ़ ने लोगों के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी है. पहले से आर्थिक तंगी की मार झेल रही पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) के लिए इस नई मुसीबत से पार पाना आसान नहीं होगा. हांलाकि, सरकार स्थानीय लोगों की मदद करने का दावा जरूर कर रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में बाढ़ और बारिश से मची तबाही की तस्वीरें सरकार के तमाम दावों की पोल खोलकर रख रही है. </p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="RBI Office Attendant: रिजर्व बैंक ने 4 बैंक पर लगाया बैन, अब पैसे की निकासी हुई सीमित" href="https://ift.tt/q8GwTxQ" target="">RBI Office Attendant: रिजर्व बैंक ने 4 बैंक पर लगाया बैन, अब पैसे की निकासी हुई सीमित</a></strong></p> <p><strong><a title="Govinda On Karan Johar: गोविंदा ने क्यों कहा था- 'करण जौहर हैं सबसे जलने वाले शख्स', वजह जानकर हो जाएंगे हैरान" href="https://ift.tt/xJ0DdjO" target="">Govinda On Karan Johar: गोविंदा ने क्यों कहा था- 'करण जौहर हैं सबसे जलने वाले शख्स', वजह जानकर हो जाएंगे हैरान</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें