Kargil Vijay Diwas: राजनाथ सिंह बोले- PoK भारत का हिस्सा, वहां पर है मां शारदा जी का धाम, पाकिस्तान को लगी मिर्ची
https://ift.tt/DPi6GXg <p style="text-align: justify;"><strong>Rajnath Singh On PoK:</strong> देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने जम्मू (Jammu) में कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर कहा था कि पीओके (PoK) भारत का हिस्सा है और संसद में इस बारे में सर्वसम्मत प्रस्ताव भी पारित है. उन्होंने कहा कि ये कैसे हो सकता है कि शिव के स्वरूप बाबा अमरनाथ हमारे पास हों, लेकिन शक्ति स्वरूपा मां शारदा जी धाम एलओसी (LoC) के उस पार रहे.</p> <p style="text-align: justify;">अब राजनाथ सिंह के इस बयान पर पाकिस्तान (Pakistan) को मिर्ची लगी है. पाकिस्तान ने कहा है कि जम्मू में हाल ही के कार्यक्रम में भारत के रक्षा मंत्री ने जो टिप्पणी की है वो अनुचित और पूरी तरह से अस्वीकार्य है. पाकिस्तान इसे पूरी तरह से खारिज करता है और कड़ी निंदा करता है. पाकिस्तान ने कहा, 'ये पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय राजनेता ने अवैध रूप से अधिकृत जम्मू-कश्मीर पर ऐसी टिप्पणी की है. इस तरह के भड़काऊ बयान आईआईओजेके की वास्तविकता को नहीं बदल सकते. भारत को याद रखने की जरूरत है कि कश्मीर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादित मुद्दा है और संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में है. पाकिस्तान हमेशा IIOJK के लोगों को उनके आत्मनिर्णय के अधिकार दिलाने में हर संभव मदद करना जारी रखेगा.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजनाथ सिंह की टिप्पणी पर पाकिस्तान का जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भारत को कश्मीरी लोगों के साथ निरंतर क्रूरता और IIOJK की जनसांख्यिकीय संरचना को बदलने के अवैध प्रयासों से रोकने के लिए व्यावहारिक कदम उठाने का भी आह्वान करता है. पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता का समर्थक है. साथ ही, हम किसी भी आक्रामक मंसूबों को विफल करने में पूरी तरह सक्षम हैं और हमने हाल के दिनों सहित कई मौकों पर इस संबंध में अपने संकल्प और क्षमता का प्रदर्शन किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान को क्यों लगी मिर्ची</strong></p> <p style="text-align: justify;">रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रविवार को जम्मू (Jammu) में आयोजित कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने भारतीय सेना की शहादत को याद करते हुए कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर भारत की संसद (Parliament) में प्रस्ताव पारित हुआ था. पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और रहेगा. ये कैसे हो सकता है कि शिव के स्वरूप बाबा अमरनाथ (Amarnath) हमारे यहां हों और मां शारदा शक्ति स्वरूपा LoC के पार हों. उन्होंने कहा कि आज भारत रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है. आज भारत (India) बोलता है तो दुनिया सुनती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- इस युद्ध में भारत को नहीं मिला था दुनिया का साथ" href="https://ift.tt/MvcwOiS" target="">Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- इस युद्ध में भारत को नहीं मिला था दुनिया का साथ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Jammu: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज जम्मू दौरा, 2000 शहीदों के परिवार को करेंगे सम्मानित, ऑपरेशनल तैयारियों का भी लेंगे जायजा" href="https://ift.tt/OrewTsF" target="">Jammu: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज जम्मू दौरा, 2000 शहीदों के परिवार को करेंगे सम्मानित, ऑपरेशनल तैयारियों का भी लेंगे जायजा</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें