Joe Biden: कोरोना को मात देने के बाद फिर संक्रमित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, रद्द किए गए आगामी कार्यक्रम

https://ift.tt/vtH81VZ <p style="text-align: justify;"><strong>Joe Biden Corona Positive:</strong> अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) एक बार फिर से कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं. व्हाइट हाउस (White House) के फिजिशियन डॉ केविन ओ'कॉनर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं. यह एक रिबाउंड का केस है, जिसमें राष्ट्रपति में किसी तरह के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">व्हाइट हाउस के चिकित्सक केविन ओ'कॉनर के आधिकारिक बयान के अनुसार एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को आइसोलेशन में रहना होगा. फिलहाल इस बार बाइडेन को कम से कम पांच दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा. इसी हफ्ते बुधवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">A quick update. <a href="https://t.co/FgT1sGlZCY">pic.twitter.com/FgT1sGlZCY</a></p> &mdash; President Biden (@POTUS) <a href="https://twitter.com/POTUS/status/1553479370383171584?ref_src=twsrc%5Etfw">July 30, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>21 जुलाई को पाए गए थे कोरोना संक्रमित</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल 21 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को आइसोलेशन में रखा गया था. इस दौरान उनमें संक्रमण के कुछ लक्षण दिखाई भी दिए थे. फिलहाल इसी हफ्ते मंगलवार शाम, बुधवार सुबह, गुरुवार सुबह और शुक्रवार की सुबह उनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन का शनिवार देर रात की गई कोरोना संक्रमण की एंटीजन रिपोर्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आगामी कार्यक्रम हुए रद्द</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल कोरोना संक्रमित (Corona Infected) होने के बाद भी जो बाइडेन (US President Joe Biden) व्हाइट हाउस (White House) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं. इसी के साथ ही व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि वह राष्ट्रपति बाइडेन के आइसोलेशन (Isolation) को जारी रखेंगे. जिसके कारण अब रविवार की सुबह विलमिंगटन स्थित उनके घर जाने के कार्यक्रम के साथ ही मंगलवार को मिशिगन जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/A7pijJn Thackeray: उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र के राज्यपाल पर हमला- 'मराठियों का किया अपमान'</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/u1glcVF Politics: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कमेंट पर महाराष्ट्र में सियासी बवाल , जमकर हुए वार, बड़ी बातें</strong></a></p> from world

टिप्पणियाँ