Terrorist Killed: अमेरिका का बड़ा दावा - सीरिया में ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा का सीनियर आतंकी अबू हमजा
https://ift.tt/jVBKdEU <p><strong>America Attack:</strong> उत्तर पश्चिम सीरिया (Syria) में अमेरिकी ड्रोन (US Drone) हमले में अलकायदा (Al Qaeda) का सीनियर आतंकी (Terrorist) मारे जाने की खबर है. जिस वक्त ये हमला हुआ है उस वक्त वो बाइक से जा रहा था. ये घटना सोमवार की बताई जा रही है. मारे गए आतंकी का नाम अबु हमजा अल येमनी (Abu Hamzah al Yemeni) है.</p> <p>बताया गया है कि सीरीया के इदलिब (Idlib) इलाके में अबु हमजा बाइक पर अकेला कहीं जा रहा था उसी वक्त अमेरिकी ड्रोन ने उस पर हमला कर दिया जिसमें आतंकी की मौत हो गई. इस हमले में किसी आम नागरिक की जान नहीं गई है.</p> <p><strong>आतंकियों के खिलाफ फ्रांस भी सख्त</strong></p> <p>आतंकियों के खिलाफ अमेरिका के अलावा फ्रांस भी सख्त है. दो हफ्ते पहले फ्रांस ने नाइजर में ड्रोन हमला करके करीब 40 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. इन आतंकियों ने साहेल क्षेत्र में आतंक मचाया हुआ था. फ्रांस की सेना ने इसे अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में फ्रांस के आतंकवाद विरोधी प्रयासों की दिशा में नई सामरिक सफलता करार दिया है. </p> <p><strong>आईएसआईएस का आतंकी गिरफ्तार </strong></p> <p>इस हमले के दो हफ्ते पहले ही अमेरिका (America) ने उत्तरी सीरीया (Northen Syria) इलाके के अलेप्पो से आईएसआईएस (ISIS) नेता को गिरफ्तार किया था. इस आतंकी का नाम हनी अहमद अल कुर्दी (Hani Ahmed Al Qurdi) था. बताया गया ये इसे बम बनाने का अनुभव था. हनी अहमद सीरीया में आईएसआईएस के टॉप आतंकियों में से एक था. अमेरिका का कहना है कि हनी अहमद पूरे सीरिया में आतंकी गतिविधियां (Terrorist Activities) कराने का जिम्मेदार था.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="देश पर मंडरा रहा ड्रोन हमले का खतरा, पाकिस्तान-चीन मिलकर कर रहे साजिश !" href="https://ift.tt/dKgjYXb" target="">देश पर मंडरा रहा ड्रोन हमले का खतरा, पाकिस्तान-चीन मिलकर कर रहे साजिश !</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Houthi Rebels के UAE हमले में मारे गए दो भारतीय, भारत के राजदूत ने कहा - परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएंगे" href="https://ift.tt/z6HOI7Q" target="">Houthi Rebels के UAE हमले में मारे गए दो भारतीय, भारत के राजदूत ने कहा - परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएंगे</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें