Sri Lanka Crisis: मुश्किल वक्त में अपनों का ख्याल, आर्थिक संकट के बीच पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर ने लोगों को परोसी चाय

https://ift.tt/NHmfcPl <p style="text-align: justify;"><strong>Sri Lanka Former Cricketer Roshan Mahanama Serves Tea:</strong> श्रीलंका में आर्थिक संकट काफी गहरा गया है. लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं. तेल संकट से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. इस बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा (Roshan Mahanama) अपने देशवासियों की मदद के लिए आगे आए हैं. पूर्व क्रिकेटर (Former Cricketer) पेट्रोल पंप पर लंबी कतारों में खड़े लोगों में जरुरत का सामान बांटकर उन्हें मदद कर रहे हैं. पेट्रोल पंप पर पूर्व क्रिकेटर लोगों के बीच चाय परोसते (Cricketer Serves Tea) भी नजर आए. इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुश्किल वक्त में लोग अपनों का ख्याल रखें.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका में ईंधन संकट के बीच देश के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा को फ्यूल और रसोई गैस खरीदने के लिए दुकानों के बाहर लाइनों में इंतजार कर रहे लोगों को चाय और बन परोसते हुए देखा गया. 1948 में आजादी के बाद से श्रीलंका में आज हालात यह है कि लोग भोजन, दवा और ईधन की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आर्थिक संकट के बीच चाय परोसते दिखे पूर्व क्रिकेटर</strong></p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा ने खुद ट्वीट किया, ''हमने वार्ड प्लेस और विजेरामा मावथा के आसपास पेट्रोल की कतारों में लोगों के लिए सामुदायिक भोजन के साथ चाय और बन्स परोसे. कतारें दिन पर दिन लंबी होती जा रही हैं और कतारों में रहने वाले लोगों के लिए कई स्वास्थ्य जोखिम होंगे. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर ने लोगों से एक-दूसरे की देखभाल करने का आग्रह किया और उन्हें घंटों लाइन में इंतजार करते हुए पर्याप्त तरल पदार्थ और भोजन लाने की सलाह दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुश्किल वक्त में एक दूसरे की मदद की अपील</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूर्व क्रिकेटर ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि फ्यूल लेने के लिए कतारों में लगे लोग एक-दूसरे की देखभाल करें. पर्याप्त तरल पदार्थ और भोजन लाएं और अगर आप ठीक नहीं हैं, तो कृपया अपने निकटतम व्यक्ति तक पहुंचें और मदद मांगें या 1990 पर कॉल करें. इस कठीन समय के दौरान हमें एक-दूसरे की देखभाल करने की जरूरत है. इस साल मार्च के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में भोजन, दवा, रसोई गैस और अन्य ईंधन, टॉयलेट पेपर और यहां तक ​​कि माचिस जैसी आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी है.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">We served tea and buns with the team from Community Meal Share this evening for the people at the petrol queues around Ward Place and Wijerama mawatha. <br />The queues are getting longer by the day and there will be many health risks to people staying in queues. <a href="https://t.co/i0sdr2xptI">pic.twitter.com/i0sdr2xptI</a></p> &mdash; Roshan Mahanama (@Rosh_Maha) <a href="https://twitter.com/Rosh_Maha/status/1538196124732772352?ref_src=twsrc%5Etfw">June 18, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका में बिजली संकट और गहराया</strong></p> <p style="text-align: justify;">उधर, श्रीलंका सरकार (Sri Lanka Government) ने शनिवार को लंबे समय तक बिजली कटौती (Power Crisis) के कारण आने वाले सप्ताह के लिए सभी स्कूलों और संस्थानों को बंद करने की घोषणा की. श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों को अनावश्यक आवागमन से बचने और ईंधन बचाने के लिए ऑनलाइन क्लास आयोजित करने की सलाह दी. आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) ने विशेष रूप से खाद्य सुरक्षा, कृषि, आजीविका और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को प्रभावित किया है. पिछले फसल के मौसम में खाद्य उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 40-50 फीसदी कम था. वर्तमान समय में बीज, उर्वरक, ईंधन और ऋण की भारी कमी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: NATO चीफ ने कहा- हमें वर्षों तक युद्ध के जारी रहने के हिसाब से तैयार रहना होगा" href="https://ift.tt/1pA6k4I" target="">Russia Ukraine War: NATO चीफ ने कहा- हमें वर्षों तक युद्ध के जारी रहने के हिसाब से तैयार रहना होगा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="COVID 19: सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, आधिकारिक दौरा किया रद्द" href="https://ift.tt/BuS1P0K" target="">COVID 19: सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, आधिकारिक दौरा किया रद्द</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ