https://ift.tt/FuRpQ2t <p style="text-align: justify;"><strong>Pakistani Court Order For Aamir Liaquat Postmortem:</strong> पाकिस्तान के सांसद और टीवी एंकर रहे आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) की मौत की गुत्थी उलझ गई है. आमिर लियाकत की मौत को लेकर अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान की एक अदालत (Pakistani Court) ने कब्र से सांसद और एंकर आमिर लियाकत का शव निकालने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि कब्र (Grave) से शव निकालकर उनका पोस्टमॉर्टम (Aamir Liaquat Postmortem) करवाया जाए. आमिर लियाकत के फैन्स ने उनकी मौत के बाद कई तरह की आशंका जाहिर की थी.</p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की मौत के बाद पहले ये दावा किया जा रहा था कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है. हालांकि, उस वक्त परिजनों ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था और मुस्लिम रीति-रिवाज से उन्हें दफना दिया गया था. अब कोर्ट के आदेश के बाद उनके शव को कब्र से बाहर निकाला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब्र से निकाला जाएगा पाकिस्तानी एंकर का शव</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान की एक अदालत ने आदेश दिया है कि दिवंगत सांसद और एंकर आमिर लियाकत के शव को कब्र से निकाला जाए और फिर पोस्टमॉर्टम करवाया जाए. बता दें कि इस संबंध में अब्दुल अहमद नाम के शख्स ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. आशंका ये भी जताई जा रही है कि जायदाद के लिए लियाकत की हत्या की गई हो. वहीं पाकिस्तान के सिलेब्रिटीज कोर्ट के इस फैसला का विरोध कर रहे हैं. वहीं, सरकारी वकील ने भी कहा है कि लियाकत का परिवार नहीं चाहता है कि शव को निकालकर पोस्टमार्टम किया जाए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>9 जून को हुई थी आमिर लियाकत की मौत</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर लियाकत (Aamir Liaquat Death) का 9 जून को निधन हो गया था और फिर अगले दिन उन्हें दफना दिया गया था. 50 साल के लियाकत हुसैन का कराची (Karachi) के खुदादद कॉलोनी स्थित उनके घर में ही मौत हो गई थी. घर के स्टाफ ने बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. जिसके बाद फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर लियाकत पिछले कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार थे. वो काफी तनाव में रह रहे थे. कुछ दिन पहले ही उनकी तीसरी पत्नी दानिया शाह ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब में लगी 'Emergency', बलात्कार के बढ़ते मामलों के चलते लिया फैसला" href="https://ift.tt/1tRCehy" target="">Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब में लगी 'Emergency', बलात्कार के बढ़ते मामलों के चलते लिया फैसला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="International Yoga Day: नेपाल में दिया गया योग फॉर ह्यूमैनिटी का संदेश, रोशनी से जगमगाया धरहरा का व्हाइट टावर" href="https://ift.tt/5XYbqDF" target="">International Yoga Day: नेपाल में दिया गया योग फॉर ह्यूमैनिटी का संदेश, रोशनी से जगमगाया धरहरा का व्हाइट टावर</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें