Pakistan: 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर जिंदा, ISI ने आतंकी को बताया था 'मुर्दा'

https://ift.tt/ZcgpHMC <p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan:</strong> पाकिस्तान (Pakkistan) ने 2008 के मुंबई (Mumbai) आतंकवादी हमलों (Terrorist Attack) के सूत्रधार साजिद मीर (Sajid Mir)&nbsp; को हिरासत में लिया है. इससे पहले कुख्तात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani Intelligence Agency) आईएसआई (ISI) ने एफबीआई (FBI) की ओर से मोस्ट वांटेड घोषित साजिद की मौत होने का दावा किया था. विशेषज्ञों के मुताबिक एफएटीएफ की ग्रे सूची से निकलने के लिए पाकिस्तान ने मीर को सजा दिलाने का नाटक किया है.</p> <p style="text-align: justify;">निक्केई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, एफबीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि मीर पाकिस्तान में जिंदा है, हिरासत में है और उसे सजा सुनाई गई है. मीर को मोस्ट वांटेड सूची में शामिल करते हुए एफबीआई ने 2011 में उस पर 50 लाख डॉलर का इनाम रखा था. अमेरिका और भारत दोनों ही एक दशक से उसे खोज रहे हैं. लश्कर सरगना हाफिज सईद के करीब साजिद को मुंबई हमले की योजना बनाने वाले डेविड कोलमैन हेडली और अन्य आतंकवादियों का हैंडलर माना जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर निकलने की प्लानिंग </strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान साजिद मीर की गिरफ्तारी से दिखाना चाहता है कि वह आतंकवाद के खिलाफ काम कर रहा है. इस गिरफ्तारी को एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर निकलने की प्लानिंग कहा जा रहा है. पाकिस्तान जून 2018 से ही एफएटीएफ की ग्रे सूची में शामिल है. इस बार जर्मनी में हुई बैठक में एफएटीएफ ने कहा था कि वह पाकिस्तान का जमीनी परीक्षण करने के बाद उसे ग्रे सूची से बाहर करने का फैसला करेगी. ऐसे में पाकिस्तान दिखाना चाहता है कि वह आतंकवाद के खिलाफ खुलकर काम कर रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका ने 5 मिलियन का इनाम घोषित रखा</strong></p> <p style="text-align: justify;">आतंकी साजिद मीर लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता था. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने जानकारी दी है कि मीर 2001 से एक्टिव था. उसने लश्कर से मिलकर कई आतंकवादी हमलों की योजना बनाई थी. अमेरिका ने उस पर 5 मिलियन का इनाम घोषित रखा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="&nbsp;Maharashtra Political Crisis: 'शरद पवार-सोनिया गांधी साथ, हमारे ही लोगों ने पीठ में छुरा घोंपा', CM उद्धव ठाकरे की बागियों को खरी-खरी" href="https://ift.tt/ods1T6i" target="">Maharashtra Political Crisis: 'शरद पवार-सोनिया गांधी साथ, हमारे ही लोगों ने पीठ में छुरा घोंपा', CM उद्धव ठाकरे की बागियों को खरी-खरी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Covovax for Children: जल्द 7 से 11 साल के बच्चों को लगाई जा सकेगी Covovax, सरकारी समिति ने की सिफारिश" href="https://ift.tt/3zeqQo4" target="">Covovax for Children: जल्द 7 से 11 साल के बच्चों को लगाई जा सकेगी Covovax, सरकारी समिति ने की सिफारिश</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ