Iran Rocket: ईरान ने लॉन्च किया रॉकेट, परमाणु वार्ता बहाली पर सहमति बनने के बीच उठाया कदम

https://ift.tt/Bg2KeaU <p style="text-align: justify;"><strong>Iran launches Rocket:</strong> परमाणु वार्ता फिर से शुरू होने पर सहमति बनने के बीच ईरान (Iran) ने रॉकेट प्रक्षेपित किया है. देश के सरकारी (State Television) टीवी ने रविवार को रॉकेट प्रक्षेपण की घोषणा की. तेहरान (Tehran) ने उपग्रह कैरियर के साथ यह रॉकेट प्रक्षेपित किया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि रॉकेट का प्रक्षेपण कब किया गया. रेगिस्तानी क्षेत्र से रॉकेट प्रक्षेपण की तैयारी से जुड़ी तस्वीरें सामने आने के बाद सरकारी टीवी ने इस बाबत घोषणा की. सरकारी टीवी ने दावा किया कि रॉकेट प्रक्षेपण सफल रहा.</p> <p style="text-align: justify;">ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वार्ता में आए गतिरोध को दूर करने के लिये यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल की तेहरान यात्रा के बाद यह खबर आई है. बोरेल ने शनिवार को घोषणा की थी कि ईरान और अमेरिका आने वाले दिनों में अप्रत्यक्ष रूप से वार्ता बहाल करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका जता चुका है आपत्ति</strong> <br />पूर्व में ईरान द्वारा किए गए रॉकेट प्रक्षेपण पर अमेरिका (US) ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि इस तरह के उपग्रह प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों का उल्लंघन है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईरान करता रहा है यह दावा</strong> <br />वहीं, ईरान कहता रहा है कि वह परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) का इच्छुक नहीं है और दावा किया था कि उपग्रह और रॉकेट प्रक्षेपण सैन्य उपकरणों का हिस्सा नहीं हैं. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी &lsquo;इरना&rsquo; ने रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के प्रवक्ता अहमद हुसैनी के हवाले से कहा कि उपग्रह कैरियर ईरान के अंतरिक्ष उद्योग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: G7 शिखर सम्मेलन से पहले रूस ने कीव की आवासीय इमरात पर की बमबारी, बच्ची सहित चार घायल" href="https://ift.tt/zapVnOS" target="">Russia Ukraine War: G7 शिखर सम्मेलन से पहले रूस ने कीव की आवासीय इमरात पर की बमबारी, बच्ची सहित चार घायल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="G-7 To Ban Russian Gold : मॉस्को के खिलाफ जो बाइडेन की बड़ी घोषणा- रूस से सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाएंगे जी-7 देश" href="https://ift.tt/ITEmupQ" target="">G-7 To Ban Russian Gold : मॉस्को के खिलाफ जो बाइडेन की बड़ी घोषणा- रूस से सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाएंगे जी-7 देश</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ