BRICS Summit: पुतिन की ब्रिक्स नेताओं से अपील- पश्चिमी की ‘स्वार्थी कार्रवाइयों’ का सामना करने में करें सहयोग
https://ift.tt/aNdkcls <p style="text-align: justify;"><strong>BRICS Leaders Summit:</strong> रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार को ब्राजील (Brazil), भारत (India), चीन (China) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के नेताओं से पश्चिम के "स्वार्थी कार्रवाइयों" का सामना करने में सहयोग करने का आह्वान किया. बता दें यूक्रेन पर हमले के बाद से मॉस्को अमेरिका (US) और उसके पश्चिमी सहयोगियों द्वारा लगाए गए बेहद सख्त प्रतिबंधों को झेल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">पुतिन ने ब्रिक्स (BRICS) नेताओं के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में रूस पर पश्चिमी प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए कहा, "केवल ईमानदार और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग के आधार पर हम इस संकट की स्थिति से बाहर निकलने के तरीकों की तलाश कर सकते हैं, जो कुछ राज्यों के गलत, स्वार्थी कार्यों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में विकसित हुई है." उन्होंने कि ये देश "वित्तीय तंत्र का उपयोग करते हुए, वास्तव में, व्यापक आर्थिक नीति में अपनी गलतियों को पूरी दुनिया में स्थानांतरित करते हैं. हम आश्वस्त हैं कि अब ब्रिक्स देशों के नेतृत्व को अंतर-सरकारी संबंधों की सही मायने में बहुध्रुवीय प्रणाली के गठन की दिशा में एक एकीकृत, सकारात्मक मार्ग विकसित करने की आवश्यकता है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>‘</strong><strong>ब्रिक्स राष्ट्र इन पर कर सकते हैं भरोसा</strong><strong>’</strong><br />पुतिन ने कहा कि ब्रिक्स राष्ट्र "एक स्वतंत्र नीति को आगे बढ़ाने के प्रयास में कई एशियाई, अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी राज्यों के समर्थन पर भरोसा कर सकते हैं". पश्चिमी प्रतिबंधों (Western Sanctions) ने पुतिन (Putin) को नए बाजारों की तलाश करने और अफ्रीका और एशिया के देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sri Lanka Crisis: पेट्रोल पंप पर 5 दिन तक कतार में लगे ट्रक ड्राइवर की मौत, ईंधन के लिए इंतजार करते 10 लोग गंवा चुके हैं जान" href="https://ift.tt/bVsx0O4" target="">Sri Lanka Crisis: पेट्रोल पंप पर 5 दिन तक कतार में लगे ट्रक ड्राइवर की मौत, ईंधन के लिए इंतजार करते 10 लोग गंवा चुके हैं जान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Digital Nomad Visa: इंडोनेशिया की नई वीजा स्कीम, देश में पांच साल तक टैक्स-फ्री रहने का मौका, साथ में है ये शर्त" href="https://ift.tt/ZU2vlc1" target="">Digital Nomad Visa: इंडोनेशिया की नई वीजा स्कीम, देश में पांच साल तक टैक्स-फ्री रहने का मौका, साथ में है ये शर्त</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें