Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, कम-से-कम 250 की मौत, पाकिस्तान तक असर
https://ift.tt/4NRs2gQ <p style="text-align: justify;"><strong>Afghanistan Earthquake: </strong>अफगानिस्तान में बुधवार को आए भूकंप के तेज झटके के चलते करीब 250 लोगों की मौत की खबर है. अफगानिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी का कहना है कि देश के पूर्वी पक्तिका प्रांत में आए भूकंप में कम से कम 255 लोग मारे गए हैं. सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी ने बुधवार को मरने वालों की संख्या की सूचना दी और कहा कि बचाव दल हेलीकॉप्टर से पहुंच रहे हैं. पक्तिका प्रांत में आए 6 तीव्रता का भूकंप आया था.</p> <p style="text-align: justify;">बीबीसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया है कि मरनेवालों की संख्या ढाई सौ से भी ज्यादा हो सकती है, जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. साउथ-ईस्टर्न सिटी खोस्त से करीब 44 किलोमीटर (27 माइल्स) दूर भूकंप का आया. रायटर्स ने यूरोपीयन मेडिटेर्रियन सिसमोलोजिकल सेंटर का हवाला देते हुए बताया है कि भूकंप के झटको को पाकिस्तान में 500 किलोमीटर दूर तक, पाकिस्तान और भारत तक महसूस किए गए.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">An earthquake of magnitude 6.1 in Afghanistan has killed at least 130 people in the country's east, according to disaster management officials: Reuters</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1539479027433365504?ref_src=twsrc%5Etfw">June 22, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">सेंटर ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लेकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक भूकंप के झटके महसूस किए. सरकारी प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट करते हुए कहा- दुर्भाग्यवाश, पिछली रात को पक्तिका प्रांत के चार जिलों में तेज भूकंप के चलते देश के सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए हैं. इसके साथ ही, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हुए. उन्होंने कहा कि हम सहायता करने वाली एजेंसियों से यह अपील करते हैं कि वे फौरन लोगों के बचाव कार्यों में टीम को भेज दें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Joe Biden Bicycle Ride: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साइकिल से गिरने पर डोनाल्ड ट्रंप की चुटकी, कहा- कभी नहीं करूंगा साइकिल की सवारी" href="https://ift.tt/5NzbWZP" target="">Joe Biden Bicycle Ride: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साइकिल से गिरने पर डोनाल्ड ट्रंप की चुटकी, कहा- कभी नहीं करूंगा साइकिल की सवारी</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें