UN Human Rights Chief: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने किया चीन का दौरा, चीनी अधिकारियों के सामने व्यक्त की ये चिंता

https://ift.tt/9fVimpH <p style="text-align: justify;"><strong>Michelle Bachelet China Visit:</strong> संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार प्रमुख (UN Human Rights Chief) मिशेल बाचेलेट (Michelle Bachelet) ने हाल ही में चीन का दौरा किया. उन्होंने चीन (China) के शिनजियांग क्षेत्र (Xinjiang area) में उइगर और अन्य मुस्लिम बहुल समूहों के लिए लागू किए गए आतंकवाद (Terrorism) और कट्टरपंथ रोधी (anti radical) कदमों के प्रभाव के बारे में चीनी अधिकारियों (Chinese Officers) के समक्ष चिंता जताई है.</p> <p style="text-align: justify;">चीन के 6 दिन के दौरे के तहत शिनजियांग का दौरा (Xijiang Visit) करने वालीं बाचेलेट ने कहा कि ये यात्रा किसी जांच के लिए नहीं थी बल्कि वरिष्ठ चीनी नेताओं (Chinese Leaders) के समक्ष चिंताओं को उठाने का एक मौका था. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून (International Human Rights Law) के तहत दायित्वों को पूरा करने में चीन का समर्थन करने और अधिक नियमित संवाद का मार्ग प्रशस्त करने का भी ये मौका था. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी शिनजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन संबंधी सभी खबरों को खारिज करती रही है. चीन ने संकेत दिया है कि वह अपनी नीतियों में बदलाव नहीं करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चीन की बेहतर स्थिति समझने का मौका मिला</strong></p> <p style="text-align: justify;">दौरे के आखिरी दिन उन्होंने वीडियो के जरिए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस यात्रा ने मुझे चीन की स्थिति को बेहतर ढंग से समझने का मौका दिया है. इसने चीन के अधिकारियों को हमारी चिंताओं को बेहतर ढंग से समझाने और संभावित रूप से उन नीतियों पर पुनर्विचार करने का अवसर प्रदान किया जिसके बारे में हमें लगता है कि मानवाधिकारों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाचलेट ने पहली बार किया चीन का दौरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र की उच्चायुक्त के तौर पर 17 साल में चीन का पहली बार दौरा करने वालीं बाचेलेट ने कहा कि उन्होंने नजरबंदी शिविरों की प्रणाली पर गौर करने के लिए स्वतंत्र न्यायिक निरीक्षण की कमी का उल्लेख किया. विशेषज्ञों के मुताबिक इन नजरबंदी शिविरों में 10 लाख से अधिक उइगर और अन्य जातीय अल्पसंख्यकों को रखा गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुद्दे को जानबूझ कर सनसनीखेज बनाया गया</strong></p> <p style="text-align: justify;">चीन के उप विदेश मंत्री मा झाओक्सू (Chinese Vice Foreign Minister Ma Zhaoxu) के हवाले से एक बयान में आरोप लगाया गया है कि कुछ पश्चिमी देश (Western Countries) और चीन विरोधी तत्व मानवाधिकार (Human Rights) के नाम पर शिनजियांग (Xijiang) के मुद्दे को जानबूझकर सनसनीखेज बनाने का प्रयास कर रहे हैं. बयान में कहा गया कि सरकार ने चीन के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र (North West Area) में शांति स्थिरता के लिए कट्टरता (Orthodoxy) रोकने के प्रयासों के तहत कानूनी प्रावधानों को लागू किया. बयान में कहा गया कि चीनी पक्ष ने उल्लेख किया कि शिनजियांग का मुद्दा मानवाधिकारों (Human Rights) से संबंधित नहीं है बल्कि राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का है.</p> <p style="text-align: justify;">चीन अक्सर कहता रहा है कि वह कट्टरता (Orthodoxy) रोकने के लिए इन शिविरों में रहने वाले लोगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण (Buisness Training) देता है. सरकार ने सार्वजनिक तौर पर कभी यह नहीं कहा है कि इन शिविरों में अब तक कितने लोग रह चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Jaishankar On China: चीन से चुनौतियों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया जवाब, बताया ऐसे सुलझ सकता है मसला" href="https://ift.tt/aqLk1wr" target="">Jaishankar On China: चीन से चुनौतियों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया जवाब, बताया ऐसे सुलझ सकता है मसला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Chinese Naval Exercises: पश्चिम की चेतावनी बेअसर, बीजिंग ने दक्षिण चीन सागर में नए नौसैनिक अभ्यास का किया ऐलान" href="https://ift.tt/bG4P7hZ" target="">Chinese Naval Exercises: पश्चिम की चेतावनी बेअसर, बीजिंग ने दक्षिण चीन सागर में नए नौसैनिक अभ्यास का किया ऐलान</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ