Taliban In Afghanistan: अफगानिस्तान की महिला प्रेजेंटर्स बिना चेहरा ढंके टीवी पर आईं नजर, कहा- नहीं मानेंगे तालिबान का फरमान

https://ift.tt/npKArBx <p style="text-align: justify;"><strong>Taliban In Afghanistan:&nbsp;</strong>अफगानिस्तान के प्रमुख टीवी चैनलों पर महिला प्रेजेंटर्स शनिवार को अपने चेहरे को ढके बिना टीवी पर ऑन एयर हो गईं. ब्रॉडकास्टर्स टोलो न्यूज, शमशाद टीवी और 1TV सभी ने शनिवार को लाइव कार्यक्रम प्रसारित किए, जिसमें महिला प्रजेंटर्स के चेहरे दिखाई दे रहे थे. बता दें तालिबान ने गुरुवार को निर्देश दिया कि सभी टीवी चैनलों पर काम करने वाली सभी महिला प्रेजेंटर्स को प्रोग्राम प्रस्तुत करते समय अपने चेहरे को ढंकना होगा. तालिबान प्रशासन की तरफ से महिला टीवी प्रजेंटर्स को शनिवार से इसका पालन करने का आदेश दिया था. इससे पहले उनके लिए केवल हेडस्कार्फ़ पहनना जरूरी था.</p> <p style="text-align: justify;">शमशाद टीवी के न्यूज हेड आबिद एहसास ने कहा, "हमारी महिला सहकर्मी इस बात से चिंतित हैं कि अगर वे अपना चेहरा ढक लेती हैं, तो उन्हें अगली बात बताई जाएगी कि काम करना बंद कर दें." उन्होंने कहा, "यही कारण है कि उन्होंने अब तक आदेश का पालन नहीं किया है," उन्होंने एएफपी को बताया, चैनल ने इस मुद्दे पर तालिबान के साथ आगे की चर्चा का अनुरोध किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'कई महिला पत्रकारों ने अफगानिस्तान छोड़ा'</strong><br />एक महिला प्रजेंटर ने कहा कि तालिबान की फिर से सत्ता में वापसी के बाद से कई महिला पत्रकारों ने अफगानिस्तान छोड़ दिया है. उनके नवीनतम आदेश ने महिला प्रजेंटर्स का दिल तोड़ दिया है और कई अब सोचती हैं कि इस देश में उनका कोई भविष्य नहीं है." नाम सार्वजनिक न करने के अनुरोध पर उन्होंने कहा, &nbsp;"मैं देश छोड़ने की सोच रही हूं. इस तरह के फरमान कई प्रोफेशनल्स को देश छोड़ने के लिए मजबूर करेंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा तालिबान ने?&nbsp;</strong><br />उप-मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक अकिफ मोहजिर ने कहा कि महिला प्रजेंटर्स तालिबान के निर्देश का उल्लंघन कर रही हैं. उन्होंने कहा, "अगर वे अनुपालन नहीं करती हैं तो हम प्रजेंटर्स के प्रबंधकों और अभिभावकों से बात करेंगे."</p> <p style="text-align: justify;">उप-मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "कोई भी व्यक्ति जो किसी विशेष प्रणाली और सरकार के तहत रहता है उसे उस प्रणाली के कानूनों और आदेशों का पालन करना होता है, इसलिए उन्हें आदेश को लागू करना चाहिए." &nbsp;उन्होंने क हा कि अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो मीडिया मैनेजर और महिला प्रजेंटर्स के पुरुष अभिभावक भी दंड के भागी होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा ने फरमान जारी किया कि सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को अपने शरीर को चेहरे सहित, आदर्श रूप से पारंपरिक बुर्का के साथ पूरी तरह से ढंकना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="China: बीजिंग में 13 हजार लोगों को जबरन भेजा गया क्वारंटीन सेंटर, 26 कोविड मामले सामने की वजह से प्रशासन ने उठाया कदम" href="https://ift.tt/Fq3P7RV" target="">China: बीजिंग में 13 हजार लोगों को जबरन भेजा गया क्वारंटीन सेंटर, 26 कोविड मामले सामने की वजह से प्रशासन ने उठाया कदम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pak-China Relations: शहबाज शरीफ ने पाक-चीन को बताया &lsquo;दो भाई&rsquo;, कहा- वैश्विक राजनीति में कोई तूफान इस दोस्ती को नहीं तोड़ सकता" href="https://ift.tt/z492VhR" target="">Pak-China Relations: शहबाज शरीफ ने पाक-चीन को बताया &lsquo;दो भाई&rsquo;, कहा- वैश्विक राजनीति में कोई तूफान इस दोस्ती को नहीं तोड़ सकता</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> from world

टिप्पणियाँ