QUAD Summit: चार राष्ट्र प्रमुखों के साथ टोक्यो बैठक में बोले PM मोदी- काफी कम समय में प्रभावी हुआ क्वाड, लोकतांत्रिक शक्तियों को मिल रही नई ऊर्जा
https://ift.tt/bM4Sk09 <p style="text-align: justify;"><strong>QUAD Leaders Meeting:</strong> टोक्यो में चल रही क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में चार देशों के राष्ट्र प्रमुखों के बीच यूक्रेन-रूस जंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है. बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम को एंथनी को बधाई देते हुए कहा कि शपथ लेने के 24 घंटे के बाद बैठक में शामिल होना यह मित्रता की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है. पीएम मोदी ने कहा कि काफी कम समय में क्वाड समूह ने विश्व पटल पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि क्वाड का स्वरूप काफी व्यापक और प्रभावी हो गया है. सदस्य देशों के बीच आपसी विश्वास और प्रतिबद्धता के चलते क्वाड लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है, जिससे हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में मुक्त आवाजाही में मदद मिल रही है, जो हम सभी का साझा उद्देश्य है. पीएम मोदी ने क्वाड बैठक में वैक्सीन और आर्थिक सहयोग में आपसी समन्वय बढ़ाने पर भी चर्चा की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाइडेन ने रूस पर निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्वाड समूह की बैठक की शुरुआत में संबोधित करते हुए यूक्रेन-रूस जंग की चर्चा की और मॉस्को पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाई से खाद्य संकट दुनियाभर में गहरा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जब तक यह युद्ध रहेगा तब तक ये संकट भी जारी रहेगा. बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन जिस तरह से युद्ध जारी रखे हुए है, ऐसे में जरूरी है कि हम एकजुट होकर खड़े हों. मानवाधिकारों की हमेशा रक्षा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्वाड को स्थिरता रखने के लिए हमें बहुत सारा काम करना होगा. </p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी की यहां पर मुलाकात अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एन्थॉनी अल्बानीस हुई. क्वाड समूह की बैठक से पहले चारों शीर्ष नेताओं के बीच फोटो सेशन भी हुआ है. दोपहर 12.30 बजे पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम के बीच बातचीत होगी. दोपहर 2.40 बजे पीएम मोदी और जापानी पीएम फूमियो किशिदा से बातचीत होगी. इसके बाद द्विपक्षीय बैठक के बाद दोपहर 3.30 बजे जापान के प्रधानमंत्री डिनर का आयोजन करेंगे, जिसमें एक बार फिर चारों देश के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या हो सकता है क्वाड का एजेंडा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में चार बड़े लोकतांत्रिक देशों के संगठन क्वाड की आज होने वाली बैठक में पिछली बैठक के फैसलों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही आज के बैठक में चारों देशों की आपसी साझेदारी और दूसरे देशों के साथ रिश्तों का ताना बाना मजबूत करने के प्लान पर भी चर्चा हो सकती है. चार बड़े नेताओं के बीच बातचीत का एजेंडा क्या हो सकता है, इस पर एक नजर..</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हाइड्रोजन समेत वैकल्पिक ऊर्जा पर सहयोग</strong></p> <p style="text-align: justify;">आज की बैठक में जलवायु परिवर्तन और ईंधन की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की चुनौती पर चर्चा हो सकती है. इसके तहत क्वाड की योजना हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ग्रीन-शिपिंग नेटवर्क बनाने की है, कार्बन उत्सर्जन कम से कम हो और हाइड्रोजन के इस्तेमाल को बढ़ाने पर भी जोर होगा. ढांचागत निर्माण में एक-दूसरे की मदद और सदस्य देशों को कर्ज के बोझ से बचाने पर भी बात हो सकती है. प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबला करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर भी बात हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तकनीक पर तालमेल</strong></p> <p style="text-align: justify;">क्वाड देशों के बीच तकनीक के ट्रांसफर को बढ़ाना भी अहम मुद्दा होगा. बायो टेक्नॉल्जी और सेमी कंडक्टर के सप्लाई चेन को मजबूत करने पर बात होगी. साथ ही साइबर सुरक्षा सिस्टम को कैसे मजबूत बनाया जाए, ये भी बड़ा मुद्दा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुरक्षा के मुद्दे पर सहयोग</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुरक्षा पर मजबूत साझेदारी कायम करने पर बात होगी. खासकर चीन की चुनौतियों और उसके हौसले का जवाब देने की कोशिश होगी. तो इन सबके अलावा यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध संकट पर भी चारों देशों के बीच मंथन जरूर होगा. इस मुद्दे पर जहां अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान खुलकर रूस का विरोध जता चुके हैं. तो वहीं भारत भी लगातार ये स्पष्ट करता रहा है कि संघर्ष का शांतिपूर्ण हल निकले और दोनों देश कूटनीति और बातचीत की मेज पर आए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="PM Modi Japan Visit: भारत IPEF में हुआ शामिल, PM मोदी बोले- सहयोगियों के साथ मिलकर करेंगे काम" href="https://ift.tt/LzpwenS" target="">PM Modi Japan Visit: भारत IPEF में हुआ शामिल, PM मोदी बोले- सहयोगियों के साथ मिलकर करेंगे काम</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें