Canada ने चीन की Huawei Technologies को 5जी नेटवर्क से किया बैन, जानें क्या है वजह

https://ift.tt/2nGB01f <p style="text-align: justify;"><strong>Huawei Technologies:</strong> कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की सरकार ने चीन की हुआवै टेक्नोलॉजीस को देश के अगली पीढ़ी के मोबाइल नेटवर्क से प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. 5जी नेटवर्क लोगों को तेज गति वाली इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. कनाडा ने हुआवै पर जासूसी को लेकर कई सवाल उठाए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि हुआवै को मंजूरी देने से बीजिंग कनाडाई के नागरिकों की आसनी से जासूसी कर सकेगा. कुछ का ये भी कहना है कि चीनी सुरक्षा एजेंसियां हुआवै कंपनी को व्यक्तिगत जानकारी सौंपना के लिए मजबूर कर सकती हैं. वहीं, हुआवै ने अपने पक्ष में बात करते हुए कहा कि ये एक स्वतंत्र रूप से स्वतंत्र कंपनी है जो बीजिंग समेत किसी के लिए भी जासूसी नहीं करती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका पर हुआवै न साधा निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">हुआवै ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि कंपनी को कोई सुरक्षा खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की कोशिश है चीन की दूरसंचार कंपनी के उदय को रोकने की. बता दें, अमेरिका लंबे समय से ट्रुडो सरकार पर हुआवै को देश के 5जी ढांचे से अलग रखने पर जोर देता रहा है. उसका कहना है कि इससे बीजिंग के लिए कनाडाई लोगों की जासूसी करना और आसान हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन देशों ने पहले ही लगा दिया प्रतिबंध</strong></p> <p style="text-align: justify;">कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री मार्को मेंडिसिनो के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को सरकार के इस फैसले की पुष्टि की. हुआवै फोन और इंटरनेट कंपनियों के लिए नेटवर्क उपकरणों की सबसे बड़ी वैश्विक आपूर्तिकर्ता कंपनी है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने पहले ही हुआवै पर प्रतिबंध लगा दिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर टनल का एक हिस्सा ढहा, 7 लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी" href="https://ift.tt/xpkmSXa" target="">Jammu Kashmir: रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर टनल का एक हिस्सा ढहा, 7 लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi AIIMS ने देशभर के मरीजों को दी बड़ी राहत, 300 रुपये तक के सभी टेस्ट मुफ्त" href="https://ift.tt/Yz9vsch" target="">Delhi AIIMS ने देशभर के मरीजों को दी बड़ी राहत, 300 रुपये तक के सभी टेस्ट मुफ्त</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ