Ballistic Missile Test को लेकर UN में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने की US की कोशिशों को झटका, चीन-रूस ने लगाया वीटो

https://ift.tt/el4YIna <p style="text-align: justify;"><strong>UN Sanctions On North Korea:</strong> उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की तरफ से गुरुवार को लाए गए कड़े प्रतिबंधों के मसौदे पर चीन और रूस ने वीटो लगा दिया है. उत्तर कोरिया ने हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया था, जिसका इस्तेमाल परमाणु हथियारों लेकर जाने में किया जा सकता है. उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को लेकर जो प्रस्ताव लाए गए थे, उस पर संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली संस्था में साफतौर पर गंभीर रूप से विभाजन दिखा. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने साल 2006 में उत्तर कोरिया के पहले मिसाइल परीक्षण के बाद उसके ऊपर प्रतिबंध लगाए थे और उसके परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के चलते प्रतिबंध और कड़ा किया जाता रहा. इसके साथ ही, फंडिंग में भी कटौती की गई. अमेरिका के राजदूत लिंडा थॉमस ने गुरुवार को वोटिंग से पहले एकजुटता क अपील करते हुए कहा कि इस साल उत्तर कोरिया की तररफ से किए गए छह &nbsp;अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा है.</p> <p style="text-align: justify;">उत्तर कोरिया द्वारा हाल में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने बाद उस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका ने प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया था. संयुक्त राष्ट्र में चीन में राजदूत झांग जुन ने प्रतिबंध लगाने की बजाय उत्तर कोरिया के साथ संवाद बहाल करने के लिए &lsquo;&lsquo;अर्थपूर्ण और तार्किक कार्रवाई&rsquo;&rsquo; करने के लिए अमेरिका का आह्वान किया था. उन्होंने इससे पहले ये साफ नहीं किया था कि गुरूवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) को सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पर होने वाले मतदान में चीन गैर हाजिर रहेगा या प्रस्ताव पर वीटो करेगा.</p> from world

टिप्पणियाँ