Australia's New PM: भारत से अनजान नहीं हैं ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम अल्बानीज, दो बार आ चुके हैं हिंदुस्तान
https://ift.tt/npKArBx <p style="text-align: justify;"><strong>Australia's New PM: </strong> लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बानीज ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री होंगे. उनकी पार्टी अब तक 72 सीटें जीत चुकी है और सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने के लिए उसे केवल चार और सीटों यानी 76 के आंकड़े की ज़रूरत है. यह 2007 के बाद लेबर पार्टी की पहली चुनावी जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज को आम चुनावों में जीत की बधाई दी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वह समग्र रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने एवं हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में साझा प्राथमिकताओं पर उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं. खास बात यह है कि अल्बानीज भारत से परिचित हैं और यहां आ भी चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत को जानते हैं अल्बानीज</strong> <br />भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओफरेल के मुताबिक़ अल्बानीज भारत से अनजान नहीं हैं. वह 1991 में एक बैक-पैकर की तरह भारत भ्रमण कर चुके हैं. वहीं 2018 में एक संसदीय दल की अगुवाई करते हुए भारत आए थे. अपने प्रचार अभियान में भी उन्होंने मज़बूत भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों और रणनीतिक साझेदारी पर ज़ोर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्वाड शिखर बैठक में होगी मोदी-अल्बानीज मुलाकात</strong> <br />प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/dKtoDJS" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> की नए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से टोक्यो में होने वाली क्वाड शिखर बैठक के दौरान द्विपक्षीय मुलाक़ात होगी. रोचक संयोग है कि इससे पहले तक प्रधानमंत्री पद संभाल रहे स्कॉट मॉरिसन से भी पीएम मोदी की पहली मुलाक़ात जापान में ही हुई थी. दोनों नेता जून 2019 में जापान के ओसाका में जी-20 शिखर बैठक के दौरान मिले थे.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अंतिम चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली. मॉरिसन ने कहा, "आज रात मैंने विपक्ष के नेता और आने वाले प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से बात की है और मैंने उन्हें उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi On New Australian PM: ऑस्ट्रेलिया के अगले पीएम होंगे एंथनी अर्बन, पीएम मोदी ने दी बधाई" href="https://ift.tt/jzqbms9" target="">PM Modi On New Australian PM: ऑस्ट्रेलिया के अगले पीएम होंगे एंथनी अर्बन, पीएम मोदी ने दी बधाई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Australia Election: पीएम स्कॉट मॉरिसन ने आम चुनाव में हार स्वीकारी, लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज को दी जीत की बधाई" href="https://ift.tt/0239Gx7" target="">Australia Election: पीएम स्कॉट मॉरिसन ने आम चुनाव में हार स्वीकारी, लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज को दी जीत की बधाई</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें