https://ift.tt/dVQz2lX <p style="text-align: justify;"><strong>Afghanistan Blast:</strong> अफगानिस्तान (Afghanistan) के उत्तरी शहर (northern city) मजार-ए-शरीफ (Mazar-i-Sharif) में बुधवार को मिनी बसों (Minibuses) में तीन बम (Bombs) फटे, जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए. 15 अन्य लोग घायल हो गए. बल्ख प्रांतीय पुलिस (Balkh Provincial Police) प्रवक्ता आसिफ वजीरी ने एएफपी को बताया, "बम शहर के विभिन्न जिलों में तीन मिनी बसों पर रखे गए थे." </p> <p style="text-align: justify;">आंतरिक मंत्रालय (Interior Ministry) ने कहा कि बुधवार शाम राजधानी काबुल (Kabul) में एक मस्जिद (Mosque) के अंदर एक और बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. मंत्रालय ने कहा कि मस्जिद में एक पंखे के अंदर बम रखा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले कुछ समय से देश में हुए कई विस्फोट</strong> <br />पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान में कई विस्फोट हुए हैं. मजार-ए-शरीफ विशेष तौर पर आतंकियों के निशाने पर रहा है. 28 अप्रैल को भी मजार-ए-शरीफ में मिनी बसों में दोहरे बम विस्फोट हुए थे जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे. मजार-ए-शरीफ में ही 21 अप्रैल (गुरुवार) को दोपहर की नमाज के दौरान सेह डोकान मस्जिद में बम विस्फोट हुआ था जिसमें 12 उपासक मारे गए थे और 58 लोग घायल हुए थे. 21 अप्रैल को ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को सड़क के किनारे किए गए विस्फोट में दो बच्चे जख्मी हो गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तालिबान के दावे पर उठे सवाल</strong><br />तालिबान (Taliban) यह दावा करता आया है कि पिछले साल अगस्त में सत्ता संभालने के बाद से उन्होंने देश को सुरक्षित कर लिया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां (International Agencies) और विश्लेषक तालिबान के इस दावे पर सवाल उठाते रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों का कहना है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकवाद का फिर से उभरने का खतरा बना हुआ है और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने कई बड़े हमलों का दावा किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3UogIqc Ukraine War: मॉस्को ने कहा- वैश्विक खाद्य संकट से बचना है तो हटाने होंगे प्रतिबंध</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/oc0a7zg Ukraine War: वोलोदिमीर जेलेंस्की का बड़ा बयान- यूक्रेन के लिए पश्चिमी समर्थन बंटा हुआ है</a></strong></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें