Ukraine Russia War: जंग के दो महीने बाद आज पुतिन से मिलेंगे UN महासचिव, बैठक से पहले रूसी विदेश मंत्री की थर्ड वर्ल्ड वॉर के ख़तरे की चेतावनी

https://ift.tt/SEs0Ot7 <p style="text-align: justify;">रूस और यूक्रेन का युद्ध पिछले दो महीने से जारी है. इस &nbsp;बीच सोमवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रखने की बात तो की है लेकिन साथ ही तृतीय विश्व युद्ध के "वास्तविक" खतरे की चेतावनी भी दे डाली. इसके साथ ही, रूस की समाचार एजेंसियों से बात करते हुए, सर्गेई लावरोवी ने शांति वार्ता को लेकर यूक्रेन के नजरिए की आलोचना करते हुए कहा, "अच्छी इच्छा की अपनी सीमाएं होती हैं. लेकिन अगर यह दोनों तरफ से बराबर नहीं है तो यह बातचीत की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा कि 'लेकिन हम यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं और यह वार्ता जारी रहेंगी'. हालांकि, इस दौरान उन्होंने ज़ेलेंस्की पर बातचीत का "नाटक" करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे एक अच्छे एक्टर हैं. उन्होंने आगे कहा, "अगर आप ध्यान से देखें और ध्यान से पढ़ें कि वह क्या कहते हैं तो आप हजारों विरोधाभास पाएंगे."&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मौजूदा तनावों को देखते हुए रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि 'तीसरे विश्व युद्ध का खतरा "वास्तविक" है. उन्होंने कहा कि खतरा गंभीर है, यह वास्तविक है, आप इसे कम करके नहीं आंक सकते.' यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि समझौते पर हस्ताक्षर के साथ सब कुछ निश्चित रूप से समाप्त हो जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">रूसी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि लेकिन इस समझौते के मापदंडों को उस समय की लड़ाई की स्थिति से परिभाषित किया जाएगा जो समझौते के वास्तविकता बनने के समय होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका की तरफ से भी आया बड़ा बयान</strong><br />रविवार को अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रियों ने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोलैंड में मीडिया से बातचीत में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका, रूस को "कमजोर" देखना चाहता है, ताकी वह अन्य देशों के लिए खतरा न बन सके है. इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन की सरकार और 15 अन्य सहयोगी यूरोपीय सरकारों को अतिरिक्त 713 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/qJSWLeN बच्चे के साथ खेलता नजर आया भारी-भरकम जिराफ, मस्ती का वीडियो हुआ वायरल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ZqT019p घर में घुस रहे खौफनाक सांप से बाल-बाल बची लड़की, दिल-दहला देगा वीडियो</strong></a></p> from world

टिप्पणियाँ