https://ift.tt/5f4i1KD <p style="text-align: justify;">रूस और यूक्रेन के बीच दो महीने से भी ज्यादा समय से युद्ध जारी है. शुरुआत में माना जा रहा था कि रूस के सामने यूक्रेन ज्यादा दिन नहीं टिकेगा लेकिन अपने सहयोगियों की मदद से यूक्रेन अभी तक रूस को टक्कर दे रहा है. ऐसे में अब रूस ने गोले-बारूद के साथ-साथ साइबर हमले भी करने शुरू कर दिए हैं. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि रूसी सरकार समर्थित हैकरों ने पिछले कुछ समय के दौरान यूक्रेन में दर्जनों संगठनों पर साइबर हमला कर उनके डेटा को नष्ट कर दिया है और “सूचनाओं का एक अराजक माहौल पैदा कर दिया है.”</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट में कहा गया कि लगभग आधे हमले महत्वपूर्ण अवसंरचना पर किये गए और कई बारे ऐसे हमले बमबारी के साथ-साथ किए गए. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि रूस से संबद्ध समूह मार्च 2021 से इस हमले की तैयारी कर रहे थे ताकि वे नेटवर्क को हैक कर रणनीतिक और युद्धभूमि की खुफिया सूचनाएं एकत्र कर सकें और भविष्य में उसका इस्तेमाल कर सकें. रिपोर्ट के अनुसार युद्ध के दौरान, हैकरों ने नागरिकों की विश्वसनीय जानकारी और महत्वपूर्ण सेवाओं तक पहुंच को बाधित करने का प्रयास किया है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें -</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/DmA9yWv Flood: CM नीतीश के मंत्री बोले- नेपाल के कारण बिहार में आती है बाढ़, केंद्र सरकार पूरे मामले में करे पहल</strong></a></p> <p><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/girl-ran-away-from-home-with-her-lover-family-did-case-then-girl-released-video-and-said-this-in-bettiah-ann-2111855"><strong>प्रेमी संग घर से भागी युवती, परिजनों ने किया केस तो Video जारी कर कहा- 'खुद से भागें है, अब इन्ही के साथ...'</strong></a></p> from world
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें