Russia Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र के इस निकाय से हटा रूस, निलंबन के लिए होने वाली वोटिंग से पहले लिया फैसला

https://ift.tt/5f4i1KD <p style="text-align: justify;"><strong>Russia Ukraine War:</strong> रूस संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन निकाय से हट गया है. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने बुधवार को यूक्रेन पर हमले को लेकर मॉस्को की सदस्यता को निलंबित करने के लिए वोटिंग से पहले यह जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;">UNWTO ने एक ट्वीट में कहा, "रूस ने यूएनडब्ल्यूटीओ से हटने के अपने इरादे की घोषणा की है," रूस का निलंबन "तुरंत प्रभावी" है. यूएनडब्ल्यूटीओ ने मार्च में घोषणा की थी कि वह यूक्रेन पर मॉस्को द्वारा किए गए हमले के लिए रूस को निलंबित करना चाहता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूएनडब्ल्यूटीओ ने कहा- वोटिंग होगी<br /></strong>इस फैसले को मैड्रिड में बुधवार को चल रही दो दिवसीय असाधारण आम सभा में इसके 159 सदस्य राज्यों में से दो-तिहाई द्वारा अनुमोदित किए जाने की उम्मीद है.&nbsp;यूएनडब्ल्यूटीओ ने कहा कि वोटिंग होगी, हालांकि रूस ने कहा है कि वह सदस्य देशों को "उनकी बात" रखने देने के लिए निकाय से हट रहा है. निकाय ने कहा कि वह पहली बार अपने किसी सदस्य के निलंबन पर विचार करने के लिए मिला है.</p> <p style="text-align: justify;">महासचिव ज़ुराब पोलोलिकशविली ने ट्वीट किया, "हमारे सिद्धांत स्पष्ट हैं: शांति के लिए पर्यटन को बढ़ावा देना और मानवाधिकारों के लिए सार्वभौमिक सम्मान." जॉर्जिया के पूर्व आर्थिक विकास मंत्री (जिनके देश पर 2008 में रूस ने हमला किया था) ने कहा, "केवल इसका पालन करने वाले सदस्य ही यूएनडब्ल्यूटीओ का हिस्सा हो सकते हैं, ."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है UNWTO?</strong><br />यूएनडब्ल्यूटीओ एक अंतर सरकारी निकाय जो पर्यटन को बढ़ावा देता है और राष्ट्रों के बीच अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की सुविधा प्रदान करता है, यूएनडब्ल्यूटीओ मैड्रिड में स्थित है. इसकी स्थापना 1975 में हुई थी. लगभग 150 लोगों को रोजगार देने वाली एजेंसी ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन में संघर्ष की वजह से कोविड -19 महामारी के प्रभाव से वैश्विक पर्यटन क्षेत्र के मुश्किल उभार में और देरी होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Israel-Syria Conflict: इजरायल ने दागी सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास मिसाइलें, हमले में 9 लोगों की मौत" href="https://ift.tt/Ajzrqhs" target="">Israel-Syria Conflict: इजरायल ने दागी सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास मिसाइलें, हमले में 9 लोगों की मौत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pakistan Politics: पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बने बिलावल भुट्टो जरदारी, बहन आसिफा ने दी जानकारी" href="https://ift.tt/43rsgLK" target="">Pakistan Politics: पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बने बिलावल भुट्टो जरदारी, बहन आसिफा ने दी जानकारी</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ