Pakistan: मरियम नवाज का इमरान खान पर हमला, कहा- आखिरी मिनट तक सेना से मांगी थी 'भीख'

https://ift.tt/ldATMhW <p style="text-align: justify;"><strong>Maryam Nawaz on Imran Khan:</strong> पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने आरोप लगाया है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता में बने रहने के लिए इतने बेताब थे कि उन्होंने अपनी सरकार को बचाने के लिए सेना से आखिरी मिनट तक 'भीख' मांगी थी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के 75 सालों के इतिहास में आधे से ज्यादा समय तक देश पर शक्तिशाली सेना ने शासन किया है, इसके साथ ही सेना ने सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में भी अपनी शक्ति का इस्तेमाल किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, सेना ने हाल में शहबाज शरीफ और इमरान खान के बीच हाई वोल्टेज राजनीतिक खींचतान से खुद को यह कहते हुए दूर कर लिया था कि उसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं हैं. मरियम नवाज ने मंगलवार देर रात लाहौर में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा, "इमरान खान इतने हताश थे कि उन्होंने आखिरी पलों तक अपनी सरकार को बचाने के लिए सेना से भीख मांगी थी. यहां तक ​​कि उन्होंने अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी तक से मदद का अनुरोध किया था."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इमरान खान के हताश प्रयासों का जिक्र</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान मरियम ने 10 अप्रैल की मध्यरात्रि को सुप्रीम कोर्ट के खुलने और संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश देने तक और अविश्वास पर वोटिंग में देरी करने के इमरान खान के हताश प्रयासों का जिक्र किया. बता दें कि <a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/0ZWwdt6" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> को 10 अप्रैल को नेशनल असेंबली में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था और वे संसद की ओर से अपदस्थ किए गए पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बन गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p><a title="&lt;strong&gt;Sanjay Raut Exclusive: हनुमान चालीसा विवाद पर संजय राउत ने दिए तमाम सवालों के जवाब, बताया नवनीत राणा पर क्यों लगा राजद्रोह&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/mIYC2Bf" target=""><strong>Sanjay Raut Exclusive: हनुमान चालीसा विवाद पर संजय राउत ने दिए तमाम सवालों के जवाब, बताया नवनीत राणा पर क्यों लगा राजद्रोह</strong></a></p> <p><a title="&lt;strong&gt;COVID-19 vaccine: कोरोना वैक्सीन की दूसरी और तीसरी डोज के बीच का अंतर कम कर सकती है सरकार, इतना हो सकता है गैप&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/DHih9FV" target=""><strong>COVID-19 vaccine: कोरोना वैक्सीन की दूसरी और तीसरी डोज के बीच का अंतर कम कर सकती है सरकार, इतना हो सकता है गैप</strong></a><br /><br /></p> from world

टिप्पणियाँ