Elon Musk Buy Twitter: एलन मस्क का हुआ ट्विटर, 44 बिलियन डॉलर में तय हुई डील

https://ift.tt/egoE2OB <p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk:</strong> सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लंबे समय से ट्विटर के शेयरों में निवेश करने के बाद उसे खरीदने की अपनी प्रबल इच्छा जाहिर कर चुके थे. फिलहाल अब वह पूरी तरह से ट्विटर इंक के नए मालिक बन गए हैं. दरअसल &nbsp;एलन मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था, जिसे सोमवार देर शाम ट्विटर के बोर्ड ने एक्सेप्ट कर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल ट्विटर की ओर से जानकारी देते हुए इस बात पर मुहर लगा दी गई है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को आखिरकार खरीद लिया है. कंपनी ने यह भी बताया है कि मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर की कीमत चुकाई है. फिलहाल इस बीच टेस्ला के मालिक एलन मस्क का एक और ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर पहले संभावना जताई जा रही थी कि ट्विटर के साथ उनकी डील फाइनल हो सकती है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Twitter confirms sale of company to Elon Musk for $44 billion, reports AFP news agency</p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1518666159406473216?ref_src=twsrc%5Etfw">April 25, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सोमवार की शाम एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि उनके सबसे बुरे आलोचक अभी भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि इसे ही फ्री स्पीच कहा जाता है. जिसके बाद से ही उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा था. बता दें कि एलन मस्क बीते कुछ समय से ट्विटर के शेयरों को लगातार खरीद रहे थे. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स से सीधे तौर पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश कर दी थी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I hope that even my worst critics remain on Twitter, because that is what free speech means</p> &mdash; Elon Musk (@elonmusk) <a href="https://twitter.com/elonmusk/status/1518623997054918657?ref_src=twsrc%5Etfw">April 25, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट के डील की पेशकश की थी. फिलहाल यह आंकड़ा एक अप्रैल 2022 के शेयर के क्लोजिंग रेट से 38 फीसदी ज्यादा है. वहीं सऊदी अरब के प्रिंस अल वलीद बिन तलाल अल सऊद जिन्होंने ट्विटर में निवेश किया हुआ है उन्होंने ट्वीट कर एलन मस्क के ऑफर को ठुकरा दिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/qJSWLeN बच्चे के साथ खेलता नजर आया भारी-भरकम जिराफ, मस्ती का वीडियो हुआ वायरल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ZqT019p घर में घुस रहे खौफनाक सांप से बाल-बाल बची लड़की, दिल-दहला देगा वीडियो</strong></a><br /><br /></p> from world

टिप्पणियाँ